थिएटरों में 24×7 चलेंगे टाइगर 3 के शोज, फिल्म के लिए फैन्स एक्साइटेड

0
137
@yrf

300 करोड़ के बजट में टाइगर 3 बनी है। फैन्स इस फिल्म के लिए सुपर एक्साइटेड हैं। इस उत्साह को भुनाने के लिए मल्टीप्लेक्स मालिक भी तैयार हैं। कई थिएटर्स में 24×7 शोज का इंतजाम होगा।

नई दिल्ली और मिडिल ईस्ट ने सबसे पहले इस 24 घंटे 7 दिन मूवी स्क्रीनिंग वाला फॉरमैट अपनाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रिंग रोड के The Cinestars Miniplex में पहला शो रात के 2 बजे शुरू होगा। मिर्डिफ के Vox Cinemas और दुबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रात के 12.05 मिनट से शुरू होगी।

सईदी अरब के नखील मॉल में ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा। यहां रात को 2 बजे से फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू होगी, क्योंकि यहां पर दिवाली का असर सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिलेगा।

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि हम 13 नवंबर से देशभर के ज्यादातर सिनेमाघरों को 24×7 का मॉडल फॉलो करते देखेंगे। देशभर के तमाम एग्जिबिटर्स की और से यह डिमांड आ रही है क्योकि फिल्म को लेकर तगड़ा बज है।

ये भी पढ़े : अगले साल मार्च में सिनेमाघरों में दस्तक देगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा

टाइगर-3 की कहानी की बात करें, इसका सीधा कनेक्शन वॉर और टाइगर जिंदा है के साथ स्टैबलिश किया गया है, पठान के साथ भी इसकी कहानी रिलेट करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here