राज्य स्तरीय हौसला गेम्स : चेतना और नवदीप लखनऊ ने जीते खिताब

0
158

लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुक्रवार को शुरू हुए आठवें राज्य स्तरीय हौसला स्पेशल बच्चों के गेम्स के पहले दिन बोची में लखनऊ के चेतना और नवदीप संस्थान ने अपने-अपने वर्ग के खिताब जीते।

वहीं 14 से 21 वर्ष वर्ग के शाटपट में नवदीप की तृप्ति मौर्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रोलर स्केटिंग में स्टडी हाल दोस्ती के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। उसने सभी वर्गों के स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

खेलों के पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य सरकार के मंत्री असीम अरुण ने किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्ष राज्य सभा सदस्य डा. अशोक बाजपेई ने की।

इस मौके पर विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, स्पेशल ओलंपिक भारत, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, विधायक मनीष रावत, पूर्व विधायक सु्रेश चंद्र तिवारी, डिस्ट्रिक्ट पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान, जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव रणजीत सिंह, राजनेता डीपी सिंह, आरएसओ अजय कुमार सेठी, हांगझोऊ पैरा एशियाई खेल में 100 और 200 मीटर दौड़ के कांस्य पदक विजेता श्रेयांश समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं।

स्पेशल बच्चों के लिए बनेगा विशेष सेंटर

उद्घाटन समारोह में राज्य सभा सदस्य डा. अशोक बाजपेई ने घोषणा की लखनऊ स्पेशल बच्चों के लिए एक ऐसा रिसोर्स सेंटर बनाया जाएगा जिसमे उनके लिए सभी सुविधाएं होंगी। इसमें स्पेशल बच्चों को ऐसे काम सिखाए जाएंगे जिससे वे अपने को समाज की मुख्यधारा से खुद को जोड़ सकें।

ये भी पढ़ें : कल से होगी हौसला राज्य स्तरीय स्पेशल गेम्स की शुरुआत

इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि स्पेशल बच्चों के लिए लिए कई अन्य आयोजन भी किए जाएंगे। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग के विभिन्न सेंटरों में स्पेशल बच्चों को खेलने-कूदने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने मशाल प्रज्जवलित की

पैरा एशियाई खेलों के पदक विजेता श्रेयांश, लास एंजिल्स स्पेशल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पल्लव शर्मा के साथ युवराज, रुद्रांश सिंह, अभय, मो. हामिद, प्रिया कुशवाहा, पूजा शंकर, देव तोमर, संजीव विद्यार्थी जैसे अंतरराष्ट्रीय स्पेशल खिलाड़ियों ने मशाल प्रज्जविल कर मुख्य अतिथि को सौंपी। इसी के साथ दो दिवसीय इन खेलों का उद्घाटन हुआ।

खेलों की आयोजक साहस स्पोर्ट्स ट्रस्ट की चीफ ट्रस्टी डा. सुधा बाजपेई ने बताया कि इन खेलों में राज्य भर से करीब पांच सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। दो दिन तक चलने वाले इन खेलों में पावरलिफ्टिंग, बोची, एथलेटिक्स और रोलर स्केटिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

परिणाम बोची :
  • ग्रुप-ए-1: स्वर्ण- चेतना ( सुनीता, रिंकी अग्रवाल, राजेश कुमार एवं राहुल), रजत- सेंट एलफांसो आगरा (उदित, अवि जैन, संध्या एवं राशि बंसल), कांस्य- रेनबो लखनऊ (तेजदीप सिंह, उत्कर्ष, वर्षा एवं आकृति यादव)।
  • ग्रुप-बी : स्वर्ण- नवदीप लखनऊ (यश यादव, मुन्ना यादव, दीपा अग्रवाल, श्रेया नारायण), रजत- आशा आवा (दीपिका अग्रवाल, कुलप्रीत कौर, यश गौतम, सूर्य प्रकाश), कांस्य- स्टडी हाल लखनऊ (ऋषि अग्रवाल, सार्थक सिंह, श्रुति खुशी राम, निधि अवस्थी) एवं आशा ज्योति (पूजा शंकर, प्रणव कुमार, सौरभ जायसवाल, सना बानो)।
  • शटपट (14 से 21 वर्ष): स्वर्ण- तृप्ति मौर्या (नवदीप), रजत- राधा(स्टडी हाल), कांस्य- ज्योति (सक्षम)। साफ्टबाल थ्रो (14-21 वर्ष) स्वर्ण- खुशी काण्डपाल (एपीएस), रजत- इतिका मिश्रा (चेतना), कांस्य- गुनगुन गुप्ता (सक्षम)।
रोलर स्केटिंग :
  • 30 मीटर स्लालोम (8-11 वर्ष) ग्रुप-ए : स्वर्ण- अर्श मिश्रा ( स्टडी हाल दोस्ती), रजत- शिवांश कुमार (स्टडी हाल दोस्ती), कांस्य- शुभम ( सेंट एलफांसो आगरा) एवं कार्तिक मणि (स्टडी हाल दोस्ती)।
  • ग्रुप-बी : यश जैन (स्टडी हाल दोस्ती), रजत- रुद्रांश ( स्टडी हाल दोस्ती), कांस्य- आदित्य ( सेंट एलफांसो आगरा), एवं अयान खान (नवदीप)।
  • 100 मीटर रोड रेस (8-11 वर्ष): स्वर्ण-शिवांश कुमार, रजत- अर्श मिश्रा, कांस्य- कार्तिक मणि ( सभी स्टडी हाल दोस्ती) एवं शुभम ( सेंट एलफांसो आगरा)।
  • ग्रुप-बी : स्वर्ण- यश जैन (स्टडी हाल दोस्ती), रजत- आदित्य वर्मा ( सेंट एलफांसो आगरा), कांस्य- रुद्रांश बाजपेई ( स्टडी हाल दोस्ती) एवं अयान खान (नवदीप)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here