पर्यावरण, स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूक होकर प्रतिभा निखारेंगे विद्यार्थी : पवन सिंह

0
231

लखनऊ। विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव के दौरान विद्यार्थी पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा , आत्मनिर्भर भारत के महत्व के प्रति जागरूक होकर अपनी प्रतिभा निखारेंगे।

ये वक्तव्य सीतापुर से विधानपरिषद पवन सिंह चौहान ने विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव की कोर टीम के सदस्यों से बैठक के पश्चात दिये। बैठक में उपस्थित जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी प्रदेश मंत्री अजय यादव शोभा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल एवं अंकेश सिंह चौहान उपस्थित रहे।

एनआरएलसी ट्रेनिंग संस्थान जानकीपुरम में होगा 3 दिवसीय विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव

बैठक में पंकज तिवारी ने विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम एन आर एल सी ट्रेनिंग संस्थान सहारा स्टेट रोड जानकीपुरम में 22, 23 एवं 24 दिसम्बर को आयोजित होगा।

विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, आत्मनिर्भर भारत के महत्व के प्रति जागरूक करते हुये उन्हें उनकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिये प्रेरित करना है।

ये भी पढ़ें : रेनू सिंह बनीं जनविकास महासभा जानकीपुरम तृतीय वार्ड की अध्यक्ष

इसके लिये विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव में आर्ट/ड्रॉइंग गैलरी, कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत वेस्ट मेटेरियल से बनाएं गये उत्पादों की प्रदर्शनी कैरियर मार्गदर्शन, इत्यादि के साथ विद्यार्थियों को नृत्य गायन संगीत की प्रतिभा प्रदर्शन हेतु मंच उपलब्ध कराया जायेगा कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण के साथ शुरू की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here