लखनऊ। स्कूली बच्चों ने कागज पर हरियाली को बचाने की बातें लिखीं। छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि तेजी से हो रहे विकास में कैसे पर्यावरण को संतुलित रखा जाए। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित लखनऊ की संस्था वृक्ष कल्याणम के स्वयंसेवकों ने बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की।
वृक्ष कल्याणम संस्था की निबंध प्रतियोगिता
प्रतियोगिता देवपुर पारा स्थित राज इस्टेट पब्लिक स्कूल में वर्सेटाइल स्कॉलर्स के सहयोग से हुई। ‘पर्यावरण का विनाश एवं प्रगति के बीच कैसे संतुलन’ विषयक इस निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण, उर्जा संरक्षण एवं अन्य सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूकता लाना था।
संस्था सचिव बिपिन कान्त ने बताया कि पूर्व में हुई प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को आम्रपाली योजना दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुए समारोह में सोमवार को पुरस्कृत किया गया।
एपीएस एकेडमी के ठाकुर सहानी आमिश कुमार फर्स्ट, राज इस्टेट पब्लिक स्कूल की अपेक्षा वर्मा सेकेंड, जीसीआरजी स्कूल की परी पटेल थर्ड व आरके सीनियर सेकेंड्री स्कूल के अश्वनी शर्मा को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
ये भी पढ़ें : छठे दिन सांस्कृतिक आयोजनों के साथ “मावा माटी-मावा राज” पर भी हुई चर्चा