प्रतिभागी छात्रों ने अपने हुनर से दिया हरी-भरी धरती का संदेश

0
125

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ के दूसरे दिन आज देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने क्विज, कोलाज, केस स्टडी प्रजेन्टेशन व फिल्म मेकिंग आदि रचनात्मक प्रतियोगिताओं में अपने हुनर से हरी-भरी धरती का संदेश दिया।

इस भूगोल आलेम्पियाड के माध्यम से देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने दिखा दिया कि यह केवल भूगोल की प्रतियोगिता ही नहीं है अपितु एकता की वह कड़ी है जो विभिन्न देशों की संस्कृतियों को एक मंच पर आने का सुअवसर उपलब्ध करा रही है।

जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023 में दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज जूनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता से हुआ। इस प्रतियोगिता में 10 छात्र टीमों ने फाइनल राउण्ड में प्रतिभाग किया और बिजली की गति से प्रश्नों के जवाब देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन व ज्ञानवर्धन किया।

प्रतियोगिता के ऑडियो-विजुअल राउण्ड हेतु दर्शकों में भरपूर उत्साह व रोमांच देखने को मिला। इसी प्रकार, सीनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता को भी दर्शकों ने खूब सराहा। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों ने ‘आई ऑब्जर्व, आई सर्व, आई प्रिजर्व’ थीम पर एक से बढ़कर कोलाज बनाकर प्रकृति के विभिन्न रूपों को दर्शाया।

ये भी पढ़ें : बोले स्वामी प्रेम परिवर्तन पीपल बाबा – पर्यावरण की शिक्षा भावी पीढ़ी को बचपन से ही दें

जहाँ एक ओर प्रतिभागी छात्रों ने जियो टेक (डाक्यूमेन्ट्री मेकिंग प्रतियोगिता) में अपने तकनीकी ज्ञान व  रचनात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर जियो सल्यूशन (केस स्टडी प्रजेन्टेशन) प्रतियोगिता में पर्यावरण के प्रति जागरूकता व बौद्धिक ज्ञान का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here