सोनभद्र। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना ने सोनभद्र के गांवों की तस्वीर बदल दी है। अब यहां किसी भी तरह से पानी का संकट नहीं है। नदियों और बांधों पर इंटेक वेल बनाए गए हैं। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के साथ ही पानी की टंकियां भी बनाई गई हैं।
सोनभद्र जिले में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल
पाइपलाइनों का जाल बिछाकर गांव-गांव में हर घर तक शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जा रही है। स्वच्छ पेयजल पहुंचने से बीमारियों में कमी के साथ समय की बचत भी हो रही है।
जल जागरूकता के लिए निकाली गई “जल ज्ञान यात्रा”
इस बात की जानकारी बुधवार को सोनभद्र के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल “जल ज्ञान यात्रा” में दी गई। छात्रों को बताया गया कि अकेले धंधरौल बांध से संचालित बेलाही ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना से करीब 210 गांव के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
जल ज्ञान यात्रा को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने दिखाई हरी झण्डी
सोनभद्र में जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एडीएम आशुतोष कुमार दुबे और जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता महेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
स्कूली बच्चों को सबसे पहले बेलाही ग्राम समूह पेयजल योजना के करमांव गांव स्थित 26 एमएलडी के डब्ल्यूटीपी ले जाया गया। यहां स्कूली बच्चों ने जल शोधन की प्रक्रिया देखी। उन्हें हर घर जल योजना से ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही वाटर सप्लाई की जानकारी दी गई।
छात्रों ने किया बेलाही ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना का भ्रमण
बच्चों ने हर घर जल योजना से गांव-गांव पहुंचाई जा रही वाटर सप्लाई प्रक्रिया देखी
एडीएम आशुतोष कुमार दुबे ने स्कूली बच्चों को जल शपथ भी दिलाई। स्कूली बच्चों ने पानी जांच के लिए बनाई गई प्रयोगशाला भी देखी और एफटीके किट से की जाने वाली पानी जांच की उपयोगिता को समझा।
210 गांवों को बेलाही ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना से मिल रहा लाभ
पहली बार स्कूली बच्चों को गांवों में घर-घर तक पहुंचाई जा रही पेयजल सप्लाई की प्रक्रिया देखने को मिली, जो उनके लिए यादगार बन गई। कम्पोजिट विद्यालय, कैराही कला, छत्रा के स्कूली बच्चों ने योजना पर बनाए गये गीत का भी प्रस्तुतिकरण किया।
एडीएम आशुतोष कुमार दुबे ने डब्ल्यूटीपी पर स्कूली बच्चों को दिलाई जल शपथ
परिसर में ही नुक्कड़-नाटक और जल जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। स्कूली बच्चों को जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से ग्रामीणों को मिल रहे लाभ के बारे में बताया गया।
करमांव गांव स्थित 26 एमएलडी के डब्ल्यूटीपी पर छात्रों ने जाने जल शोधन के लाभ
जल संचयन और जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया गया। जल जागरूकता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। जल ज्ञान यात्रा के समापन पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
ये भी पढ़ें : आगरा के स्कूली बच्चों ने समझी पानी की कीमत, जल ज्ञान यात्रा से मिली सीख