लखनऊ। 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा ने 24वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स, खो-खो व साइकिलिंग प्रतियोगिता-2022 के पहले दिन हुई एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में दोहरे स्वर्ण जीतकर अपना दबदबा कायम किया। इसके अलावा दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर, 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी और एसआरडीएफ को एक स्वर्ण पदक मिला।
24वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स, खो-खो व साइकिलिंग
35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक ट्रैक पर शुरू हुई प्रतियोगिता में आज 10,000 मीटर दौड़ में दूसरी वाहिनी पीएसी के अनीश सिंह ने सबको पीछे छोड़ते हुए 38:57.25 का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता।
दूसरी ओर गोला फेंक में 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के जितेंद्र सिंह 11.39 मीटर थ्रो के साथ सबसे आगे रहे। इससे पहले उद्घाटन मुख्य अतिथि सतेन्द्र कुमार (आईपीएस, सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ अनुभाग लखनऊ) ने किया।
ये भी पढ़े : अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स, खो-खो व साइकिलिंग 25 मार्च से
पहले दिन के परिणाम इस प्रकार हैं:-
- 10,000 मीटर दौड़:- प्रथम: अनीश सिंह (2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर) 38:57.25, द्वितीय : रामू सिंह सिसोदिया (10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी) 44:12.35, तृतीय : भगवती प्रसाद (30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा) 48:59.40
- 800 मीटर दौड़:- प्रथम : विपिन कुमार-फर्स्ट (30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा) 02:27.47, द्वितीय : अजय राजभर (10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी) 02:28.09, तृतीय : विजय पाल (11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर) 02:28.43
- गोला फेंक :- प्रथम : जितेंद्र सिंह (10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी) 11.39 मीटर, द्वितीय : राजवीर सिंह (35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ) 11.21 मीटर, तृतीय : अम्बिका यादव (10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी) 09.93 मीटर
- लंबी कूद :- प्रथम : सतेन्द्र सिंह तोमर (30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा) 5.64 मीटर, द्वितीय : सुरजीत यादव (26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर) 5.46 मीटर, तृतीय : कृष्ण राणा (11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर)
- ऊॅंची कूद :- प्रथम : रमाकान्त यादव (एसडीआरएफ) 1.45 मीटर, द्वितीय : चन्द्रदीप कुशवाहा (02वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर) 1.40 मीटर, तृतीय : कृष्ण राणा (11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर) 1.40 मीटर