लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम की माैजूदगी में आज योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को सीएम पद व गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। इसके साथ 9 बार विधायक रह चुके सुरेश कुमार खन्ना को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलायी गई।
Lucknow | BJP's Yogi Adityanath takes oath as the Chief Minister of Uttar Pradesh for the second consecutive term. pic.twitter.com/ubAZ5nHTB4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 25, 2022
बृजेश पाठक व केशव मौर्य होंगे डिप्टी सीएम, साथ में ये होंगे कैबिनेट व राज्य मंत्री
इसके साथ कांग्रेस से भाजपा में आए और ब्राह्मण समाज में पैठ बनाने वाले जितिन प्रसाद भी मंत्रिमंडल में जगह पाने मेें सफल हुए है। इसके साथ भूमिहार समाज से आने वाले सूर्य प्रताप शाही के साथ स्वतंत्र देव सिंह को भी मंत्री पद की शपथ दिलायी गई।
ये भी पढ़े : ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखते समय वंदे मातरम, भारत माता की जय के गूंजे जयकारे
स्वतंत्र देव सिंह पिछली सरकार में मंत्री रहने के साथ 2019 से बीजेपी के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा बेबी रानी मौर्य ने भी मंत्री पद की शपथ ली। मथुरा की छाता सीट से चुनाव जीते चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मंत्री पद की शपथ ली। योगी सरकार में पशुधन मंत्री रह चुके चौधरी लक्ष्मी नारायण जाट समाज से हैं और छाता सीट से 5 बार विधायक रहे हैं।
वहीं माया-मुलायम सरकार में मंत्री रहे और राजपूत जाति के नेता जयवीर सिंह ने भी शपथ ली। आंवला बरेली सीट से विधायक धर्मपाल सिंह ने मंत्री पद की शपथ ले ली।
Lucknow | Prime Minister Narendra Modi shares stage with Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Deputy CMs Keshav Prasad Maurya and Brajesh Pathak and rest of the newly sworn-in UP ministers. pic.twitter.com/dVonux4l8u
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 25, 2022
लोधी समाज से आने वाले और पांच बार के विधायक धर्मपाल सिंह कल्याण और राजनाथ सरकार के साथ योगी की पहली सरकार में भी वो मंत्री रहे हैं। पिछली सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके और इलाहाबाद दक्षिण सीट से विधायक नंद गोपाल गुप्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली। उनकी पत्नी प्रयागराज से मेयर हैं।
आज कैबिनेट मंत्री के तौर पर स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्या, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविन्द कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
इन्होंने ली राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ
नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रविंद्र जयसवाल और संदीप सिंह, गुलाब देवी, गरीश चंद यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण सक्सेना ,दयाशंकर मिश्रा दयालु ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पद शपथ ली।
इन्होंने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
मनकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलक, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार,बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान बाल्मीकि, प्रतिमा शुक्ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी और विजय लक्ष्मी गौतम ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।