PKL 10 : यूपी योद्धा की पहले मैच में हार, यू मुंबा की 34-31 से की जीत

0
491

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के दूसरे मैच में यूपी योद्धा के सामने यू मुंबा की टीम थी. यू मुंबा यहां एक दम युवा टीम थी, दूसरी ओर यूपी योद्धा सितारों से सजी थी.

प्रदीप नरवाल बिल्कुल नहीं चले और उन्हें मैच में अधिकतर समय बेंच पर बैठना पड़ा. सुरेंदर गिल भी कमाल नहीं दिखा सके और यू मुंबा के लिए आमिरमोहम्मद जफर और रिंकू के कमाल के प्रदर्शन से अपने पहले मैच में मुंबा ने यूपी योद्धा को आसानी से 34-31 से हराया.

आमिर मोहम्मद ने मैच में 11 अंक हासिल किए तो रिंकू ने डिफेंस में 7 अंक हासिल कर कमाल कर दिया. यूपी योद्धा ने टॉस जीता और कोर्ट चुना.

गुरमान सिंह ने यू मुंबा के लिए पहला रेड किया और अंक हासिल कर खाता खोल दिया. अगले रेड में गिरिश मारुती एर्नाक ने यूपी योद्धा के विजय मलिक को टैकल कर टीम को 2-0 से आगे किया.

सुरेंदर गिल ने यूपी को पहला अंक दिलाया. पहले हाफ में यूपी की हर रणनीति पर यू मुंबा के खिलाड़ी पानी फेर रहे थे और बढ़त बनाए रखी.

15 मिनट तक यू मुंबा ने 15-8 की बढ़त बनाई. 16वें मिनट सुरेंदर गिल को टैकल कर यू मुंबा ने यूपी योद्धा को ऑलआउट कर दिया और 18-9 से बढ़त बनाई.

यूपी योद्धा का साधारण खेल देखने को मिला. यूपी के लिए सुरेंदर गिल अंक हासिल कर पा रहे थे और परदीप नरवाल को बेंच पर बैठना पड़ गया. पहला हाफ खत्म हुआ तो यू मुंबा के पास 5 अंक की बढ़त थी.

ये भी पढ़ें : PKL 10 : यू मुंबा के खिलाफ शुरुआती मैच में जीत पर यूपी योद्धा की निगाह

इस हाफ में मुंबा ने रेड के साथ टैकल में बी कमाल किया और मैच में खुद को पहले हाफ तक आगे रखा. दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने रेड में अंक हासिल करना शुरू किया, यू मुंबा के डिफेंस में अनुभव की कमी देखने को मिल रही थी.

8वें मिनट में यूपी योद्धा ने यू मुंबई को ऑलआउट कर स्कोर 22-25 कर दिया. जब यू मुंबा वापस ऑल इन हुई तो डिफेंस को सबसे पहले मजबूत किया और जफर ने सुपर 10 पूरा किया तो डिफेंडर रिंकू ने अपना हाई 5 पूरा किया.

मैच में 10 मिनट का खेल बचा था और यू मुंबा 28-24 से आगे थी. यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल को बेंट पर बैठा दिया था, उनके मैट से बाहर होने के बाद योद्धाओं ने वापसी की और मुंबा की बढ़त को कम किया.

आखिरी 10 मिनट का खेल शुरू हुआ तो प्रदीप नरवाल के बिना यू योद्धाओं ने कमाल का प्रदर्शन किया और रेड के साथ कई बेहतरीन टैकल अंक हासिल किए.

रिंकू ने एक और शानदार टैकल कर यू मुंबा को फिर से आगे कर दिया. विजय मलिक ने 18वें मिनट में एक ताकतवर रेड किया और यूपी योद्धा को 26-31 के स्कोर पर पहुंचा दिया. युवा यू मुंबा की टीम ने फिर से अपना तेवर दिखाया और 34-31 से मैच जीता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here