‘इसरो स्पेस प्रदर्शनी’ सभी के लिए अमूल्य सौगात : डा. जगदीश गाँधी

0
289

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की मेजबानी में तीन दिवसीय इसरो स्पेस प्रदर्शनी ‘विक्रम साराभाई स्पेस साइन्स प्रदर्शनी’ का भव्य आयोजन आगामी 7, 8 व 9 दिसम्बर को सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में  किया जा रहा है।

इसी अनूठी प्रदर्शनी की विस्तृत जानकारी देते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि ‘इसरो स्पेस प्रदर्शनी’ छात्रों, शिक्षकों व सभी प्रबुद्ध नागरिकों के लिए अमूल्य सौगात है, जो हम सभी को अपने देश की वैज्ञानिक उपलबध्यिों पर गर्व करने का अनूठा अवसर उपलब्ध करायेगी।

प्रदर्शनी का आयोजन स्पेस एप्लीकेशन सेन्टर, इसरो, अहमदाबाद के सहयोग से किया जा रहा है। डा. गाँधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी एक बार फिर से हम सभी को चन्द्रयान-2 की एतिहासिक उपलब्धि को अपने दिलों में ताजा करने का अवसर उपलब्ध करायेगी।

प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इस अवसर पर छात्र व आम जनमानस वरिष्ठ वैज्ञानिकों के वार्तालाप कर जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। डा. गाँधी ने आगे बताया कि इस प्रदर्शनी में स्पेस साइन्स एवं टेक्नोलॉजी के विविध आयामों के प्रदर्शन के साथ ही रॉकेट लांचिंग का विशेष प्रदर्शन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें : बीसीएम आर्य इण्टरनेशनल स्कूल, लुधियाना ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप

इस प्रदर्शनी में रिमोट सेन्सिंग एवं कम्यूनिकेशन सेटेलाइट, नेविगेशन, चन्द्रयान, मार्स आर्बिटर मिशन, सेटेलाइट इमेजेज एण्ड एप्लीकेशन्स, माडल्स ऑफ कैमरा ऑफ मार्श मिशन, माडल ऑफ लांच व्हिकल (पीएसएलवी एवं जीएसएलवी) एवं विभिन्न प्रकार के सेटेलाइट्स माडल्स का प्रदर्शन किया जायेगा।

प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन 7 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। इसके उपरान्त यह अनूठी प्रदर्शनी लखनऊ व आसपास के सभी प्रबुद्ध नागरिकों हेतु तीन दिनों तक खुली रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here