लखनऊ। निशेष सिंह (तीन विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से डीवाईए ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में एएस जिमखाना क्लब को 104 रन से मात दी। यह मैच पिच गीली होने के चलते 36 ओवर का खेला गया।
डीवाईए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 186 रन बनाए। टीम की ओर से रोहित यादव (56 रन, 65 गेंद, 7 चौके) के अर्धशतक के बाद ऋषि आर्यन (46 रन, 52 गेंद, 3 चौके) ने उम्दा पारी खेली। आरुष सिंह व नमन सिंह ने 18-18 रन जोड़े। एएस जिमखाना से धर्म प्रकाश ने 10 रन देकर तीन विकेट झटके।
युवराज यादव व अश्विनी को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एएस जिमखाना लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.2 ओवर में 82 रन पर आल आउट हो गया।
टीम से प्रांजल सिंह (17), अबू तालिब (15) और हिमांशु भट्ट (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। डीवाईए से निशेष सिंह ने 8 ओवर में 8 मेडन के साथ 29 रन और तनिष्क वर्मा ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ 12 रन देकर 3-3 विकेट चटकाए। शैलेंद्र कुमार प्रजापति को दो विकेट मिले।
यशपाल सिंह क्रिकेट : एसआरके क्लब की जीत में विपिन के चार विकेट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विपिन कुमार (4 विकेट) की गेंदबाजी से एसआरके क्लब ने डा.यशपाल सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत क्रिकेट क्लब को चार विकेट से मात देकर पूरे अंक हासिल किए।
एसआरके क्रिकेट मैदान पर भारत क्रिकेट क्लब निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवर में 119 रन पर सिमट गया। टीम से हिमांशु पाण्डेय (45 रन, 68 गेंद, 7 चौके) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके बाद सक्षम चंद्रा (22) और अजय यादव (20) ही टिक कर खेल सके।
एसआरके क्लब से विपिन कुमार ने 7.4 ओवर में 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। आर्यन राज ने 8 ओवर में 4 मेडन के साथ 16 रन देकर 2 विकेट झटके। अवनीश कुमार व अमन प्रताप को एक-एक विकेट मिले। जवाब में एसआरके क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहित यादव (56 रन, 21 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़ा। हालांकि 58 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद टीम के 64 रन पर लगातार दो विकेट गिर गए।
हालांकि विपिन कुमार (नाबाद 21) और विनीत सिंह (20) ने उम्दा पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई। भारत क्लब से जतिन कनौजिया ने 7.5 ओवर में 3 मेडन के साथ 24 रन देकर चार विकेट चटकाए।