लखनऊ। मेजबान 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के उदय नारायण यादव ने 24वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स, खो-खो व साइकिलिंग प्रतियोगिता-2022 के तीसरे दिन आज आयोजित 20 किमी.भारतीय साइकिलिंग की स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने इस स्पर्धा में 43.02 मिनट का समय निकाला।
24वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक/खो-खो एवं साईकिलिंग प्रतियोगिता-2022
11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सुनील साहनी 43.13 मिनट के समय के साथ दूसरे व दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर के अभिजीत कुमार 43.15 मिनट के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में डेकाथलान में दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर के चंद्रदीप कुशवाहा पहले, 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के वैभव द्विवेदी दूसरे व एसडीआरफ के सोनू तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं 3000 मीटर स्टीपल चेज में दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर के अनीश सिंह, 110 मीटर बाधा दौड़ के 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के बृजेश यादव और भाला फेंक में 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के अंबिका यादव पहले स्थान पर रहे।
ये भी पढ़े : गोण्डा के आलोक कुमार थारू ने भरा सबसे तेज फर्राटा
तीसरे दिन की स्पर्धा के परिणाम
1500 मीटर दौड़:-प्रथम : मनीष यादव (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीय : (माधवेश कुमार सिंह), तृतीय : विपिन कुमार-प्रथम (30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा)
400 मीटर दौड़:- प्रथम : अजीत कुमार पटेल (32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ), द्वितीय : सत्यम सिंह (10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी), तृतीय : सुजीत यादव (30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा)
भाला फेंक:- प्रथम : अम्बिका यादव (10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी), द्वितीय : अरविन्द तिवारी (30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा), तृतीय : विजय सिंह (एसडीआरएफ)
110 मीटर बाधा दौड़:- प्रथम : बृजेश यादव (10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी), द्वितीय : सुनील कुमार चौहान (30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा), तृतीय : लक्ष्मी नारायण तिवारी (30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा)
3000 मीटर स्टीपलचेज:- प्रथम : अनीश सिंह (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीय : आनन्द पाल (26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर), तृतीय : शत्रुघन (10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी)