बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एनिमल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 361 करोड़ 8 लाख रुपये हो चुका है।
बीते शुक्रवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 23 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस करने में सफल रही है। फिल्म के लिए यह वीकेंड भी दमदार रहने वाला है।
हफ्ते के सातों दिन बेहतर प्रदर्शन करते हुए यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में आ चुकी है। फिल्म को लिस्ट में 9वीं पोजिशन मिली है।
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने धूम 3 (556.74 Cr), टाइगर जिंदा है (564.2 Cr), पद्मावत (571.98 Cr), संजू (586.85 Cr), वॉर (475.62 Cr) और टाइगर-3 (462.73 Cr) जैसी कई फिल्मों को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पछाड़ा दिया है।
एनिमल का अब तक का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ 67 लाख रुपये हो चुका है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फिल्म ने यह आंकड़ा महज 8 दिन में छुआ है।
माना जा रहा है कि, यह फिल्म सिनेमाघरों में कम से कम एक महीने तक टिकी रहेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फिल्म बड़ी आसानी से 1000 करोड़ का आंकड़ा पार सकती है। इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सफर काफी तेज रफ्तार रहा है।
ये भी पढ़े : Fighter : टीजर में दिखी कई दमदार एरियल एक्शन सीन की झलक
फिल्म ने पहले हफ्ते में 337 करोड़ 58 लाख रुपये कमाए। रिलीज वाले दिन इसने 63 करोड़ 5 लाख रुपये कमाए थे और पहले ही वीकेंड में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी।