युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की हीरक वर्षगांठ पर पढ़े रिपोर्ट

0
271

युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा हीरक वर्षगांठ के रूप में अपने 75वें स्थापना दिवस का आयोजन महानिदेशालय परिसर स्थित परेड ग्राउण्ड में किया गया।

खेल मंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित

कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न ज़ोन के जनपदों से प्रान्तीय रक्षक दल के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। आज स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न ज़ोन से आए प्रान्तीय रक्षक दल के स्वयंसेवकों ने  परेड का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), गिरीश चन्द्र यादव रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया एवं तदोपरान्त मान-प्रणाम स्वीकार किया गया। आयोजित परेड में कुल 11 प्लाटूनों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 8 ज़ोन के पुरूष प्रतिभागियों, 2 टोलियों में महिला प्रतिभागियों एवं 1 आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण प्राप्त पीआरडी स्वयंसेवकों की टोली द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रथम परेड कमाण्डर अनमोल सिंह, द्वितीय परेड कमाण्डर नम्रता श्रीवास्तव एवं तृतीय परेड कमाण्डर के रूप में सोनू द्वारा टोलियों का नेतृत्व किया गया। परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन टोलियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रथम पुरस्कार – आगरा ज़ोन, प्लाटून कमाण्डर, अमित कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, द्वितीय पुरस्कार – महिला टोली, प्लाटून कमाण्डर, स्वाती सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, तथा तृतीय पुरस्कार – प्रयागराज ज़ोन, प्लाटून कमाण्डर, मनजीत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के दौरान पीआरडी स्वयं सेवक अशोक कुमार, कम्पनी शिवराजपुर, जनपद कानपुर नगर को आपातकालीन एवं आकस्मिक परिस्थितियों में सराहनीय कार्य हेतु ‘‘उत्कृष्ट कार्य प्रशंसा चिन्ह’’, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार की धनराशि से सम्मानित किया गया।

स्थापना दिवस के अवसर पर विभाग को अपनी सेवाएं देने वाले सेवानिवृत्त हो चुके महानुभावों को भी विभाग द्वारा आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : पीकेएल : पिछले दो मैच में यूपी योद्धा की प्रभावशाली जीत, बेंगलुरु बुल्स से टक्कर आज

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरव वर्मा, विशेष सचिव, युवा कल्याण एवं सतीश कौशिक, सेनानायक, राज्य आपदा मोचन बल, विशेष कार्याधिकारी सीपी सिंह,

उप निदेशक विवेक चन्द्र श्रीवास्तव, मेघना सोनकर, अजातशत्रु शाही, संदीप कुमार एवं संजय कुमार सिंह, होमगार्ड्स विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here