लखनऊ। चयन में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में सिलेक्शन एडवाइजरी समिति के गठन का फैसला लिया गया।
झांसी में रविवार को हुई इस मीटिंग की अध्यक्षता अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया की गैर मौजूदगी में उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की। बैठक में तय किया गया कि सिलेक्शन एडवाइजरी समिति में गोपाल शर्मा चेयरपर्सन होंगे। इसके अलावा सचिव अरविन्द श्रीवास्तव संयोजक एवं संयुक्त सचिव रियासत अली तथा सुनील जोशी समिति के सदस्य होंगे |
इसी प्रकार महिला क्रिकेट के लिए भी सिलेक्शन एडवाइज़री समिति गठित की गठन का प्रस्ताव रखा गया जिसमें हेमलता काला चेयरपर्सन होंगे। उनके साथ समिति में मोहम्मद फहीम व इशरत मोहम्मद भी शामिल रहेंगे।
इसके साथ ये भी फैसला लिया गया कि अगले साल 10 जनवरी से संघ द्वारा नए सत्र के लिए विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया।
इस मीटिंग में ये भी जानकारी दी गई कि वाराणसी में बन रहे स्टेडियम में बाउंड्री वॉल का कार्य चल रहा है तथा सभी उचित अनुमति तथा कागज़ी करवाई पूरी की जा चुकी है। इसके अलावा ग़ाज़ियाबाद स्टेडियम के लिए गठित समिति संघ के संयुक्त सचिव रियासत अली के नेततृव में सभी बाधाओं को दूर करने के लिए कार्यरत है।
ये भी पढ़ें : टेनिस प्रीमियर लीग : पंजाब पैट्रियट्स उतरेगी पहली बार, दम दिखाने को तैयार
दूसरी ओर उन्नाव की जमीन के लिये भी संघ द्वारा गठित समिति में गठित की है जिसमे प्रेम मनोहर गुप्ता, अनुराग गुप्ता तथा संजीव सिंह को शामिल किया गया है। इस समिति को अगल्री एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में अपना विवरण संघ को देने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सभी प्रस्ताव मैं अपैक्स कॉठन्सिल सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने एक जुट होकर सहमति दिखाई।
इस मीटिंग के माध्यम से ये भी जानकारी दी गई कि अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया ने अपने प्रतिनिधत्व हेतु किसी भी व्यक्ति विशेष को अधिकृत करने की आधिकारिक जानकारी संघ को नहीं दी है और न ही इस बारे में संघ के संविधान में कोई प्रावधान है।