लखनऊ। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे की मौजूदगी में गुरु गोविंद सिंह स्पोटर्स कॉलेज और लखनऊ एकादश के बीच खेला गया मैत्री फुटबॉल मैच गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन अध्यक्ष कल्याण चौबे ने किक मारकर की मुकाबले की शुरुआत
चौक स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में निर्धारित समय में दोनों ही टीमें गोल दागने में असमर्थ रही। मैच की शुरुआत कल्याण चौबे ने फुटबॉल पर किक मारकर की। अपने समय के बेहतरीन गोलकीपर रहे कल्याण चौबे ने मोहन बागान से खेलने के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।
उन्होंने आज के मैच को बड़ी बारीकी से देखा और लखनऊ फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को आश्वासन भी दिया। इस मौके पर लखनऊ फुटबॉल संघ से रजिस्टर महिला खिलाड़ियों ने भी मैच में भाग लिया जिनका मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ।
ये भी पढ़ें : हॉकी इंडिया अकादमी चैंपियनशिप : राउंडग्लास पंजाब हॉकी अकादमी का दोहरा खिताबी धमाल
मैच के बाद कल्याण चौबे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से भी मिले और मोहम्मद इमरान , सुधीर कुमार, उमा खान, जायना, मरियम को बेहतर खेल के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू, क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, पूर्व हॉकी ओलंपियन सैयद अली, लखनऊ फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष विनय सिंह व अन्य मौजूद रहे।