अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी : काव्य व शुभम ने उत्तर प्रदेश को दिलाई जीत

0
295

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने काव्य तेवतिया की धुआंधार पारी और शुभम मिश्रा (10 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लीग मुकाबले में मेजबान कर्नाटक को 92 रन से मात दी।

मैसूर के श्रीकांतदत्ता नरसिम्हा राजा वाडेयार क्रिकेट स्टेडियम में कर्नाटक ने टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश को पहले बल्लेबाज़ी का आमंत्रण किया। उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 ओवर में 239 रन बनाये।

कप्तान यशु प्रधान ने 40 गेंदों पर 6 चौके व 3 छक्के से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हुए मध्यक्रम के बल्लेबाज़ काव्य तेवतिया ने 39 व सुशांत ने 38 रन बनाए। कर्नाटक से धीरज गौड़ा व ध्रुव प्रभाकर ने चार-चार विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें : यूपी के अल्ट्रारनर जयप्रकाश को दूसरा स्थान, डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने दी बधाई

जवाब में कर्नाटक पहली पारी में 234 रन ही बना सका। इसमें हार्दिक राज ने 67 व कार्तिकेय ने 49 रन बनाए। उत्तर प्रदेश से शुभम मिश्रा ने तीन जबकि यासिर खान तथा हितेश कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए।

इसके बाद पांच रन की मामूली बढ़त के साथ उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी की शुरुआत की और 97.3 ओवर में 177 रन बनाते हुए कर्नाटक को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य दिया।

दूसरी पारी में यूपी की ओर से काव्य तेवतिया ने 48, सुशांत ने 29, शुभम मिश्रा ने 31 एवं आरुष गोयल ने 22 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में कर्नाटक की टीम 38.5 ओवर में 90 रन ही बना सकी। समित द्रविड़ ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उत्तर प्रदेश से शुभम मिश्रा ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और सिर्फ 37 रन देकर 7 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here