मुंबई : मुंबई खिलाड़िज ने 24 दिसंबर से 14 जनवरी तक कटक में होने वाली अल्टीमेट खो खो लीग के दूसरे चरण के लिए रविवार को अनिकेत पोटे को अपना कप्तान नियुक्त किया। इस 26 वर्षीय आल राउंडर ने साल के शुरू में एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है।
पहले सत्र में प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने अल्टीमेट खो खो ड्रीम टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया था। पोटे के नाम सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आठ स्वर्ण और पांच रजत पदक हैं।
ये भी पढ़ें : पहले मैच में ओडिशा जगरनॉट्स की राजस्थान वॉरियर्स से टक्कर 24 दिसंबर को
उन्होंने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इसकी मुझे उम्मीद नहीं थी लेकिन मौका मिलने के लिए आभारी हूं। मैं प्रबंधन के भरोसे पर खरा उतरने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा और मुंबई खिलाड़िज टीम को ऊंचाईयों तक ले जाऊंगा।