काकोरी शहीदों की स्मृति में दो दिवसीय समारोह 18 दिसंबर से

0
292

उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद और अमुक आर्टिस्ट ग्रुप की ओर से काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों की स्मृति में दो दिवसीय 37वां साइकिल यात्रा समारोह 18 और 19 दिसंबर को होगा। पहले दिन 18 दिसंबर को डिप्लोमा इंजीनियर संघ के संघ भवन (राजभवन गेट नंबर -1 के सामने ) दोपहर 12 बजे होगा।

18 दिसम्बर- डिप्लोमा इंजी. संघ भवन में

समारोह में इतिहासकार रवि भट्ट का काकोरी शहीदों पर केंद्रित व्याख्यान, नुक्कड़ नाटक और कवि सम्मेलन होगा।

19 दिसंबर- साइकिल यात्रा सुभाष चौक से

दूसरे दिन 19 दिसंबर को नेताजी सुभाष चौक (निकट परिवर्तन चौक) से काकोरी शहीद स्मारक बाज नगर 35वीं साइकिल यात्रा निकलेगी। यात्रा को मुख्य अतिथि इतिहासकार प्रो नदीम हसनैन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा की शुरुआत सुबह 8:45 बजे होगा।

समारोह के आयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल मिश्र गुरुजी ने बताया कि यात्रा के दौरान विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक और जनगीतों की प्रस्तुतियां होंगी। यात्रा का समापन काकोरी शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर होगा।

ये भी पढ़ें : नाटक व जनगीतों से काकोरी के क्रांतिकारियों को किया याद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here