लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जूडोकाओं ने एर्नाकुलम (केरल) में संपन्न सब जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण एवं 4 कांस्य पदक जीतकर ओवर ऑल प्रतियोगिता जीती। बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने 2 स्वर्ण एवं 4 कांस्य पदक जीतकर प्रथम उपविजेता ट्रॉफी जीती।
बालक वर्ग में यूपी को मिली प्रथम उपविजेता ट्रॉफी
जबकि बालिका वर्ग में प्रदेश को पांचवां स्थान मिला। यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने बताया कि हापुड़ के शिवम ने 35 किग्रा से कम, मेरठ के वैभव सैन ने 66 किग्रा से कम, हापुड़ की निकिता ने 40 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
हापुड़ के रितिक को 40 किग्रा से कम, चिंटू को 45 किग्रा से कम, मेरठ के रक्षित सिवाच को 60 किग्रा से कम और मुरादाबाद के वंश कुमार को 66 किग्रा से कम भार वर्ग में कांस्य पदक मिले।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए यूपी सब जूनियर जूडो टीम केरल पहुंची