IPL : यूपी के समीर रिजवी चमके, चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ में खरीदा

0
240
साभार : गूगल

आईपीएल के अगले सीजन के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस टूर्नामेंट का अगला सत्र भारत में या फिर विदेश में होगा। इसको लेकर बीसीसीआई ने कमर कस ली है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी शुरू हो गई है।

मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम में खरीदकर अपनी टीम में कर लिया, पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

उत्तर प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ी समीर रिजवी को हाथों-हाथ लिया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 8.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया। 20 साल के बल्लेबाज का 20 लाख रुपये बेस प्राइस था। उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी पर जोरदार बोली लगी थी। गुजरात और चेन्नई के बीच कड़ी टक्कर हुई है। 20 लाख का बेस प्राइस था और बोली 6 करोड़ तक पहुंच गई।

आईपीएल नीलामी में मंगलवार को बल्लेबाज समीर रिजवी अनकैप्ड प्लेयर्स में सबसे महंगे बिके, इसके अलावा वह सबसे महंगे बिके पांच भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में भी आ गए। समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा, एक अन्य अनकैप्ड बल्लेबाज शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.8 करोड़ रुपये में खरीदा।

गुजरात टाइटंस के साथ गहन बोली स्पर्धा के बाद रिजवी को पांच बार के विजेता सीएसके ने खरीदा। उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये था। रिजवी ने इस साल यूपीटी20 लीग में 10 मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 455 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक है।

उनके रन 188 से अधिक की स्ट्राइक रेट से आए। यूपी के लिए 11 टी20 में, उन्होंने 49.16 के औसत और 134 से अधिक के एसआर के साथ दो अर्धशतक के साथ 295 रन बनाए हैं।

हाल के दिनों में यूपी के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है। मेरठ के समीर रिजवी इस समय टी-20 क्रिकेट के नये सितारे के तौर पर देखा जा सकता है। हाल में यूपी प्रीमियर लीग में उनका शानदार प्रदर्शन उनको आईपीएल का टिकट दिला सकता है। कानपुर सुपरस्टार्स के लिए उन्होंने सबसे अधिक छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें : भोजपुरी दबंग्स का अधिग्रहण, भारत रिज़िन की स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में एंट्री

टूर्नामेंट उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने एक सेंचुरी समेत 9 पारियों में 455 रन बनाए। यूपी अंडर-23 में उनका बल्ला रनों की बारिश करता हुआ नजर आया है। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मैच में 65 गेंद पर 91 रन की पारी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, खिताबी मैच में उनका बल्ला खूब चला और उन्होंने 50 गेंद पर 84 रन बनाए।

रिजवी ने अभी तक 11 टी20 खेले हैं। इनमें उन्होंने 134.70 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 49.16 का है. 11 मैचों में वह 18 छक्के और 20 चौके लगा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here