हमारी शहादत भी साझी और विरासत भी साझी : प्रो. नदीम हसनैन

0
272

लखनऊ। मंगलवार को काकोरी शहीदों की स्मृति में उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद की 35वीं साइकिल यात्रा निकली। यात्रा से पहले नेताजी सुभाष चौक (निकट परिवर्तन चौक) पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में इतिहासकार प्रो. नदीम हसनैन को परिषद की ओर से सम्मानित किया गया।

उप्र क्रांतिकारी परिषद की 35वीं साइकिल यात्रा

प्रो. नदीम हसनैन ने शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह, राजेंद्र लाहिडी के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद उन्होंने 35वीं साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व प्रो. नदीम हसनैन ने कहा कि हमारी शहादत भी साझी है और विरासत भी साझी है।

ऐसे समय में जब हमारी साझी संस्कृति, विरासत पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिस तरह से कारपोरिटीकरण हुआ है और पूंजीवादी व्यवस्था ने हमारे ऊपर बाजार और सांप्रदायिकता को लाद दिया।

ऐसे समय में 35 वर्षों से निरंतर काकोरी यात्रा निकालते रहना काबिले तारीफ है। यह बड़ी बात है, जब लोग निराशा में घर बैठ गए हैं। ऐसे माहौल में उप्र क्रांतिकारी परिषद से जुड़े लोग साझी विरासत-साझी शहादत की रक्षा कर रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता निशात फातिमा ने शहीदों को नमन कर 35 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही इस यात्रा की शुभकामनाएं दीं। पत्रकार राकेश राय ने कहा कि क्रांतिकारियों की विरासत को हमें याद रखना होगा। क्योंकि मौजूदा दौर बहुत कठिन है।

समाज में एकजुटता के दम पर ही शहीदों के सपने साकार होंगे। वरिष्ठ पत्रकार राजवीर रतन ने कहा कि हमें नई पीढी को शहीदों के बीच पहुंचकर शहीदों की शहादत के बारे में बताना होगा। साइकिल यात्रा में बडी संख्या में युवा, शिया पीजी कालेज के एनसीसी केयर ऑफीसर अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट अनिल, अभय, मो फैज, सनी और अजय सहित अन्य शामिल रहे।

इस दौरान क्रांतिकारी परिषद के महासचिव पत्रकार अशोक सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मुकुंद मिश्र, सृजनकर्मी आदियोग, अंतरराष्ट्रीय धावक शिवकुमार यादव, अंशुमान, वरिष्ठ रंगकर्मी अरविंद सिंह, रेल अधिकारी अभिनीत जैन, अभिताभ द्विवेदी व अजय मिश्र, शायर अरविंद असर, जनकवि कृष्णानंद राय, शशांक शेखर,

चित्रकार संजीव, जनसेवक राजा भाई, शंशाकउदासीन अखाडा जेहटा के महंत मंगल बाबा महाराज, महंत कमलेश पुरी महाराज, बाबा बजरंग दास, पंकज पुरी, बाबा कमलेश गिरि महाराज समेत अन्य संत-महंत, पत्रकार, रंगकर्मी, शिक्षक, शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : काकोरी ट्रेन एक्शन ने जनमानस को जगाया : रवि भट्ट

जगह-जगह नाट्य प्रस्तुति- गाए जनगीत। सुभाष चौक से शुरु हुई काकोरी साइकिल यात्रा के दौरान जगह-जगह नाटक के प्रदर्शन हुए। कैसरबाग, अमीनाबाद, राजाबाजार, चौक, ठाकुरगंज, बालागंज, दुबग्गा चौराहे पर नुक्कड नाटकों की कलाकारों ने प्रस्तुतियां कीं। जनगीत गाए।

अभिनीत जैन के निर्देशन में हुए नाटक ‘मुक्ति का शंखनाद’ में राज मल्होत्रा, विवेक, सपना, नीतिका, साक्षी, काजल सहित अन्य ने अभिनय किया। अनिल मिश्र गुरूजी के निर्देशन में अमुक आर्टिस्ट ग्रुप के कलाकार शोभित राजपूत, अनामिका, अर्चना जैन, कंवलजीत, आशुतोष और ज्योति सिंह ने प्रभावी अभिनय किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here