महराजगंज में स्कूली बच्चों को मिली जल जागरूकता की शिक्षा

0
276

महराजगंज। राज्य सरकार की अनूठी पहल पर देश में पहली बार भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की योजनाओं का सहभागी बनाने के लिए बुधवार को महाराजगंज जिले में “जल ज्ञान यात्रा” आयोजित की गई। विकास भवन से सीडीओ संतोष कुमार राय ने जल ज्ञान यात्रा को हरी झण्डी दिखाई।

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल जल ज्ञान यात्रा का आयोजन

इसके बाद सरकारी स्कूलों के बच्चों को हर घर जल योजना के तहत बनाई गई पेयजल योजना का भ्रमण कराया गया। जल जांच की प्रक्रिया दिखाई गई। जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया गया।

ग्राम कोटा मुकन्दरपुर विकासखंड सदर में पेयजल योजना का बच्चों ने किया भ्रमण

स्कूली बच्चों में जल ज्ञान यात्रा में भाग लेने के लिए उत्साह देखा गया। उनको यात्रा जल जागरूकता की शिक्षा दी गई। स्कूली बच्चों को जब ग्राम कोटा मुकन्दरपुर विकासखंड सदर में पेयजल योजना पर ले जाया गया तो उन्होंने वहां बनी पानी टंकी देखी और पम्प हाउस में लगी मशीनरी कैसे काम करती है सवाल पूछे।

 

विकास भवन से सीडीओ संतोष कुमार राय ने जल ज्ञान यात्रा को हरी झण्डी दिखाई

अधिकारियों ने उनको ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाई जा रही जल सप्लाई की प्रक्रिया दिखाई। हर घर जल पहुंचने से ग्रामीणों को हुए लाभ की जानकारी भी दी गई। परिसर में उनको जल जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया गया। यहां जल जांच करने का परीक्षण करके दिखाया गया।

योजना परिसर में स्कूली बच्चों को जल जांच का परीक्षण दिखाया गया

फील्ड टेस्ट किट से प्रशिक्षित महिलाओं ने स्कूली बच्चों को बताया कि वो गांव में घर-घर जाकर 11 तरह की जांचें करती हैं। स्कूली बच्चों ने भी अपने हाथों से पानी जांच करके देखी।

ये भी पढ़ें : नल कनेक्शन देने में राष्ट्रीय औसत से आगे निकला यूपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here