लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा प्रारंभ की गई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत बॉस्केटबॉल, क्रिकेट और फुटबॉल के बाद चौथे चरण में चल रहे इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में रोमांच बना हुआ है।
सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में बना हुआ है रोमांच
बुधवार को एसकेडी एकेडमी वृंदावन योजना में खेले जा रहे रहे टूर्नामेंट के अंतर्गत दो मैच हुए। पहला मैच एसकेडी एकेडमी और सेक्रेड हार्ट स्कूल के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी।
इस मैच में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए एसकेडी एकेडमी ने दो सेटों के मैच को 25-18 और 25-08 से जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया। दूसरा मैच में पायनियर मोंटेसरी इंटर स्कूल और विश्वनाथ एकेडमी के बीच खेला जाना था लेकिन विश्वनाथ एकेडमी द्वारा समय पर रिपोर्ट न कर पाने के कारण पायनियर मोंटेसरी इंटर स्कूल को वॉकओवर मिल गया।
इसके पश्चात सभी टीमों को वॉलीबॉल और ट्रॉफी दी गई तथा सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट का सरोजनीनगर के खिलाड़ियों को लंबे समय से इंतजार था, इसमें विजयी टीम के लिए 25,000 रुपये एवं रनरअप टीम के लिए 11,000 रुपये का ईनाम रखा गया है।
युवा खिलाड़ियों को मिल रही नई पहचान, अवसर, सुविधा और संसाधन : डॉ. राजेश्वर सिंह
आपको बता दें कि सरोजनीनगर के यूथ आइकॉन कहे जाने वाले विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं को खेल की प्रति प्रोत्साहित करना, उन्हें सुविधा-संसाधन व अवसर उपलब्ध करने और क्षेत्र में खेल के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ की शुरुआत की जिसके माध्यम से हजारों युवा खिलाड़ियों को अद्भुत मंच मिला। इससे युवाओं में जोश, उमंग ओर आत्मबल जगा है।
ये भी पढ़ें : एलआरएसएस बंथरा और कर्नल एसएन मिश्रा इंटर स्कूल की जीत
ये भी पढ़ें : विधायक राजेश्वर सिंह ठंड में राहत पहुँचाने के लिए बने वृद्धजनों का सहारा