14 रन की रोमांचक जीत के साथ क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड सेमीफाइनल में

0
254

फाजिलनगर (कुशीनगर)। गिरीश रतूड़़ी (51 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन और भानू पी.सिंह (76) के अर्धशतक से क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड ने 17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली चैलेंजर्स को 14 रन से हराया।

17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट

राजमालती स्टेडियम फाजिलनगर में खेले गए मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 28.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 256 रन का स्कोर बनाया। टीम के सलामी बल्लेबाज विशाल कश्यप खाता पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं उनके जोड़ीदार नीरज सिंह राठौर ने 24 रन बनाए।

चौथे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली चैलेंजर्स को दी शिकस्त

इसके बाद भानु पी. सिंह ने 51 गेंदों पर 7 चौके व 4 छक्के से 76 रन और गिरीश रतूड़ी ने मात्र 18 गेंदों पर 5 चौके व 5 छक्के से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को मजबूती दी।

आर्यन चौधरी ने 37, अजय नेगी ने 23 और स्पर्श जोशी ने 16 रन का योगदान किया। दिल्ली चैलेंजर्स से विकास दीक्षित ने 28 और विजन पांचांल ने 53 रन देकर तीन-तीन विकेट हासिल किए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछले संस्करण की विजेता दिल्ली चैलेंजर्स की टीम 29.4 ओवर में 242 रन पर आल आउट हो गयी। टीम से शिवम शर्मा, तरुण व दीपांशु ने अर्धशतक जड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

शिवम शर्मा ने 45 गेंदों पर 7 चौके व 2 छक्के से 50 रन, तरुण ने 38 गेंदों पर 1 चौके व 5 छक्के से 53 रन और दीपांशु यादव ने 26 गेंदों पर 3 चौके व 6 छक्के से 53 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : अर्जुन का तूफानी शतक, स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा सेमीफाइनल में

क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड से गिरीश रतूड़ी, आदित्य सेठी, आर्यन चौधरी व नीरज सिंह राठौर ने दो-दो विकेट झटकते हुए टीम की जीत तय की। आज के मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच की शुरुआत कराई।

वहीं मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के गिरीश रतूड़ी को 5 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में 22 दिसंबर को क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड व स्पोर्ट्स मंत्रा के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here