सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस में ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह आयोजित

0
187

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।

मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार सिंह, डेप्युटी डायरेक्टर जनरल, यूआईडीएआई, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सिंह ने कहा कि अनुशासित एवं संस्कारयुक्त पारिवारिक वातावरण में पले-बढ़े बालक ही विश्व का मार्गदर्शन कर सकते हैं। इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहद महत्वपूर्ण हैं।

ये भी पढ़ें : सीएमएस आनन्द नगर के वार्षिक खेलकूद समारोह में छात्रों ने दिखाई अभूतपूर्व खेल प्रतिभा

समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इसके अलावा, विभिन्न प्रेरणादायी कार्यक्रमों जैसे प्रार्थना नृत्य, स्वागत गान, समूह गायन, लघु नाटिका, कव्वाली एवं विभिन्न लोकनृत्यों को अभिभावकों ने खूब सराहा।

समारोह का खास आकर्षण रहा कि ‘विश्व संसद’ के शानदार प्रदर्शन को भी सभी ने सराहा। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के समारोह द्वारा अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित करना है कि बालक की प्रथम पाठशाला घर है।

घर में बच्चों को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। अन्त में, सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या दीपाली गौतम ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे अभिभावकों व गणमान्य अतिथियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here