सीएमएस कानपुर रोड की जीत में हर्षवर्द्धन का पंजा, दक्षिण अफ्रीका की चैट्स अकादमी की पहली जीत

0
189

लखनऊ। प्लेयर ऑफ द मैच हर्षवर्द्धन (5 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से सीएमएस कानपुर रोड ने आल इंडिया इंदिरा गांधी आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता के डे-नाईट मैच में बुलान स्कूल कोलकाता को 6 विकेट से हराया।

दूसरी ओर प्लेयर ऑफ द मैच एरोमस (104 रन) के शतक से दक्षिण अफ्रीका की चैट्स क्रिकेट अकादमी को दो हार के बाद पहली जीत मिली। टीम ने कोलकाता के बुलान स्कूल को तीन रन से हराया जो कोलकाता के स्कूल की लगातार दूसरी हार है।

एनआर स्टेडियम पर चैट्स अकादमी ने 45 ओवर में छह विकेट पर 213 रन बनाए। एरोमस (104 रन, 129 गेंद, 14 चौके) के शतक के बाद कनेर और क्लेटन ने 25-25 रन बनाए। जवाब में बुलान स्कूल 44.4 ओवर में 210 रन ही बना सका। जय भुटोरिया ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। चैट्स अकादमी को चार जबकि जॉर्डन को दो विकेट मिले।

ये भी पढ़ें : पहले दिन मध्य प्रदेश, गुजरात व और त्रिपुरा के जूडोकाओं को एक-एक स्वर्ण

दूसरी ओर सीएमएस कानपुर रोड ने अपने घरेलू मैदान पर बुलान स्कूल को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बुलान स्कूल 20.2 ओवर में 91 रन पर आउट हो गया। सीएमएस कानपुर रोड से हर्षवर्द्धन ने 5 विकेट चटकाए।

जवाब में सीएमएस कानपुर रोड ने अभिजय पी.सिंह (नाबाद 41), दिव्यांशु सिंह (नाबाद 13) व आदर्श (14) की पारियों से 9 ओवर में 4 विकेट पर 97 रन बनाकर जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here