सैफ व अजीत के शतक से अखिल इंफ्रा फाइनल में

0
240
मोहम्मद सैफ
मोहम्मद सैफ

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सैफ (145) और अजीत वर्मा (108) के तूफानी शतकों से अखिल इंफ्रा क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में कूह स्पोर्ट्स क्लब को 227 रन के भारी अंतर से पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

17वीं बीबीडी ए डिवीजन क्रिकेट लीग

सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर अखिल इंफ्रा ने निर्धारित 40 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 396 रन का बड़ा स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज उवैश अहमद ने 47 गेंदों पर 10 चौके व 2 छक्के से 63 रन की अर्धशतकीय पारी  खेली।

उनका साथ देते हुए अजीत वर्मा ने 82 गेंदों पर 13 चौके व दो छक्के से 108 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली। उवैश के आउट होने के बाद उतरे मोहम्मद सैफ ने भी आतिशी शतक जड़ा। सैफ ने मात्र 81 गेंदों पर 17 चौके व 5 छक्के से तूफानी 145 रन का योगदान किया।

दीपक शर्मा ने नाबाद 31 रन और अमित चोपड़ा ने 26 रन जोड़े। कूह स्पोर्ट्स से शशांक मेहरोत्रा व अंश चौधरी ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए  कूह स्पोर्ट्स 25.5 ओवर में 169 रन ही बना सका।

सलामी बल्लेबाज अक्षत पाण्डेय ने सर्वाधिक 31 रन बनाए।  की पारी खेली। उनके बाद अंश चौधरी (27) और अनिकेत सिंह (26) ही टिक कर खेल सके। अखिल इंफ्रा से शिवम शर्मा ने तीन जबकि अजीत वर्मा व अभिनव दीक्षित ने दो-दो विकेट हासिल किए।

17वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग : पार्थ अकादमी की जीत में बल्लेबाजों का कमाल

लखनऊ। पवन कुमार (111) के शतक सहित अंशुमान सिंह (67) व लोकश चौरसिया (56) के अर्धशतकों से पार्थ क्रिकेट अकादमी ने 17वीं   बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के राउंड-वन मैच में लखनऊ अकादमी को 198 रन से हराया।

ये भी पढ़े : अंश के शतक पर भारी पड़ी आकर्ष की शानदार गेंदबाजी

पार्थ क्रिकेट मैदान पर पार्थ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाये। टीम से पवन कुमार (111 रन, 93 गेंद, 8 चौके, 7 छक्के) ने शतक जड़ा।

अंशुमान सिंह (67 रन, 38 गेंद, 14 चौके, एक छक्का) और लोकेश (56 रन, 61 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। आर्यन सिंह ने 26 गेंदों पर 3 चौके व दो छक्के से 44 रन की पारी खेली। लखनऊ अकादमी से आदित्य प्रजापति  ने तीन विकेट हासिल किए।

जवाब  में लखनऊ अकादमी की टीम 37.2 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 129 रन पर ही सिमट गयी। टीम की ओर से यश वर्धन (31) व जोएब खान (27) ही टिक कर खेल सके। पार्थ अकादमी से आर्यन सिंह ने चार जबकि विक्की कुमार ने दो विकेट हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here