यूपी की निकिता का सब जूनियर वर्ग में स्वर्णिम दांव

0
172

लखनऊ। मणिपुर के खिलाड़ियों ने तीसरी खेलों इंडिया नेशनल महिला जूडो लीग के सब जूनियर वर्ग में 2 स्वर्ण, 1 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं राजस्थान को 1 स्वर्ण, 4 रजत एवं 2 कांस्य पदक के साथ उपविजेता ट्रॉफी मिली।

 

खेलों इंडिया नेशनल महिला जूडो लीग

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही इस लीग में उत्तर प्रदेश की निकिता ने सब जूनियर के 40 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। लीग में आज के पदक विजेताओं को उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

मणिपुर सब जूनियर वर्ग में विजेता, राजस्थान उपविजेता

दूसरी ओर देर शाम तक क चले रोमांचक मुकाबलों के बाद मुकेश कुमार मेश्राम (आईएएस, प्रमुख सचिव, यूपी पर्यटन व संस्कृति विभाग) विजेतााओं को पुरस्कृत किया।

ये भी पढ़ें : पहले दिन मध्य प्रदेश, गुजरात व और त्रिपुरा के जूडोकाओं को एक-एक स्वर्ण

सब जूनियर वर्ग के परिणाम इस प्रकार हैः-
  • 36 किग्रा से कम भार वर्ग : दिल्ली की कृतिका को पहला, छत्तीसगढ़ की हेमबती को दूसरा एवं तमिलनाडु की सौम्या वी व राजस्थान की तानिया राठौर को संयुक्त तीसरा स्थान
  • 40 किग्रा से कम भार वर्ग : उत्तर प्रदेश की निकिता को पहला, दिल्ली की कनिष्का को दूसरा एवं गुजरात की जेमाभाई बवालिया व महाराष्ट्र ए की त्रिशा जादव को संयुक्त तीसरा स्थान
  • 48 किग्रा से कम भार वर्ग : मणिपुर की लायशाराम देवी को पहला, राजस्थान की पूजा को दूसरा एवं पश्चिम बंगाल की इशिका माजी व हरियाणा की ज्योति को संयुक्त तीसरा स्थान
  • 52 किग्रा से कम भार वर्ग : महाराष्ट्र बी की श्रावनी सतीश दिक को पहला, मणिपुर की मोइरंगमयूम लवली डे को दूसरा एवं गुजरात की गिरीशाम्ब भट्ट को संयुक्त तीसरा स्थान
  • 57 किग्रा से कम भार वर्ग : राजस्थान की दिव्या पंवार को पहला, पश्चिम बंगाल की दीप्ता अधिकार्य को दूसरा एवं चंडीगढ़ की मिली गुंजियाल व हरियाणा की सृष्टि को संयुक्त तीसरा स्थान
  • 57 किग्रा से अधिक भार वर्ग : मणिपुर की खुयेनथम मोनिगा देवी को पहला, राजस्थान की सोनाक्षी पण्डित को दूसरा एवं चंडीगढ़ की दिवांशी मिगलनी व महारष्ट्र बी की इरा सचिन मकोडे को संयुक्त तीसरा स्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here