सीएमएस छात्रों ने पॉकेटमनी के रुपयों से जरूरतमंदों को बांटे 1200 कंबल

0
144

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल के सभी 21 कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने अपनी पॉकेटमनी के रूपयों से जरूरतमंदों को बारह सौ से अधिक कंबल वितरण कर एक सामाजिक-मानवीय कार्य की मिसाल पेश की है।

कंबल वितरण के इस पुनीत कार्य सीएमएस के रेडियो कार्यक्रम ‘सीएमएस विश्व वाइस’ व सामाजिक संस्था एहसास लखनऊ ने भी अपना सहयोग दिया। इस पुनीत कार्य के द्वारा सीएमएस छात्रों ने सिद्ध कर दिया कि सीएमएस छात्र न केवल पढ़ाई में अपितु सामाजिक व मानवीय कार्यो में भी अग्रणी है।

सर्द रात में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों ने कम्बल पाकर राहत की सांस ली और इस पुनीत कार्य हेतु खुले दिल से छात्रों को आशीर्वाद दिया। जहाँ एक ओर, कड़ाके की ठंड में बैठे गरीब वृद्धजनों की आँखे कंबल पाकर खुशी से छलक आईं तो वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिए बैठी महिलाओं को भी कम्बल पाकर बहुत राहत मिली।

सीएमएस छात्रों द्वारा प्रति वर्ष चलाये जाने वाले कम्बल वितरण कार्यक्रम में इस वर्ष 1200 कम्बलों का वितरण सीएमएस छात्रों ने किया।

ये भी पढ़ें : स्टूडेंट्स ने ड्रिल, योगा एवं एरोबिक्स में भी बिखेरा जलवा

कम्बल वितरण के इस कार्यक्रम में सीएमएस कानपुर रोड, आरडीएसओ, आनंद नगर, स्टेशन रोड, महानगर, इंदिरा नगर प्रथम कैम्पस, इंदिरा नगर प्रथम कैम्पस, अशरफाबाद, चौक, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस, राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस, अलीगंज प्रथम कैम्पस,

अलीगंज द्वितीय कैम्पस, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस, राजाजीपुरम तृतीय कैम्पस, जॉपलिंग रोड, गोमती नगर प्रथम कैम्पस, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस, अयोध्या रोड कैम्पस एवं गोल्फ सिटी कैम्पस के छात्रों व शिक्षकों ने भाग लिया।

सीएमएस छात्रों ने चारबाग, बेगम हजरत महल पार्क, महानगर गोल मार्केट, कपूरथला चौराहा, हनुमान सेतु, मेडिकल कालेज चौराहा आदि लखनऊ के विभिन्न जगहों पर जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here