भगवान परशुराम की मूर्ति अनावरण, नैमिषारण्य में ब्राहमण चेतना परिषद ने आयोजित किया खिचड़ी भोज

0
144

लखनऊ/सीतापुर। ब्राहमण चेतना परिषद द्वारा आज अट्ठासी हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य में पहला आश्रम नैमिषारण्य में ब्राहमण समागम एवं भगवान परशुराम की मूर्ति अनावरण एवं खिचड़ी भोज कर्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा, नैमिष पीठाधीश्वर 108 महन्थनारायण दास, राष्ट्रीय महामंत्री रंजन दीक्षित, प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप अवस्थी, शशांक त्रिवेदी विधायक, मुनेंद्र अवस्थी, आर0डी0 द्विवेदी, शुशील मिश्रा सहित सैंकड़ों की संख्या में ब्राहमण प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में जयपुर के प्रसिद्ध शिल्पकार अतिथि वीरेन्द्र शर्मा द्वारा मंच से ही चन्द मिनटों में भगवान परशुराम जी की मूर्ति का लाईव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि ब्राहमण समाज को दिशा देता है। ब्राहमण आर्शीवाद भी देता है और श्राप भी देता है।

कार्यक्रम में इस ब्राहमण समागम एवं भगवान परशुराम की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में 501 बटुकों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत एवं सम्मान भगवान परशुराम का चित्र और शाल द्वारा हुआ

जिसमें मुनेन्द्र अवस्थी, कुमकुम अवस्थी, कुमुदिनी देवी, प्रियंका शुक्ला, आर डी द्विवेदी, दयाशंकर पांडेय, आर डी पांडेय, ओमकार शुक्ला, मोहित पांडेय, अमरेश अवस्थी, अनुपम तिवारी, आशुतोष तिवारी, आदित्य मिश्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक त्रिपाठी ने किया।

ब्राहमण चेतना परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप अवस्थी ने कहा कि आज समाज दूसरों को दिशा दिखाते दिखाते अपना और अपने बच्चों के भविष्य पर ध्यान नहीं दे पाया। आज समय की जरूरत है कि हम एकजुट हों और ब्राहमण चेतना परिषद समाज, समाजिक, राजनैतिक और आर्थिक मजबूती के लिए कार्य करता रहेगा।

ये भी पढ़ें : दृष्टिबाधितों के चेहरों पर डॉ राजेश्वर सिंह लाए मुस्कान, ठंड में राहत पहुंचाने को किया ये काम

उन्होने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण कराया जायेगा। प्रदेश के युवाओं के लिए कदम से कदम मिलाकर कार्य किया जायेगा। पं0 विश्वदीप अवस्थी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में ब्राहमणों के आर्थिक, सामाजिक उत्थान के लिए ब्राहमण आयोग का शीघ्र गठन किया जाए।

ब्राहमण चेतना परिषद के राष्ट्रीय सचिव रंजन दीक्षित ने कहा कि जल्द ही देश में ब्राहमण समाज के उत्थान के लिए एक बड़ा कार्यक्रम दिल्ली में किया जायेगा। संगठन का विस्तार पूरे देश में हो रहा है और समाज के हित के लिए कार्य करने वालों को मौका दिया जायेगा।

समाज मजबूत हो इसके लिए प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में युवा क्रान्तिकारी नेता एवं ब्राहमण प्रतिनिधि कोणार्क दीक्षित‘क0डी’ को भगवान परशुराम का चित्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here