Ultimate Kho-Kho Season 2 : अंतिम मिनट तक चले मुकाबले में तेलुगू योद्धाज की 1 अंक से रोमांचक जीत

0
139

कटक। तेलुगू योद्धाज ने रोमांच से भरे मुकाबले में मेजबान ओडिशा जगरनाट्स को 1 अंक से हराकर अल्टीमेट खो खो के दूसरे सीजन में रविवार को अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

योद्धाज ने यहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में ओडिशा को 29-28 से हराया। यह पांच मैचों में ओडिशा की दूसरी हार है। अंतिम टर्न में ओडिशा को जीत के लिए सात शिकार करने की जरूरत थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी।

मेजबान ओडिशा जगरनाट्स को 29-28 से हराया

मेजबान टीम ने टास जीतकर डिफेंड करने का फैसला किया। मैट पर निखिल, दिपेश और ओमकार आए। ओमकार जल्दी आउट हुए लेकिन दिपेश 2.58 मिनट तक मैट पर रहे औऱ फिर निखिल ने ड्रीम रन भी पूरा कर लिया। 3.54 मिनट बचे थे औऱ अब मैट पर गौतम, विशाल और रोहन आए। इनके लिए पावरप्ले लिया गया।

बावजूद इसके इस बैच से गौतम और रोहन ड्रीम रन पूरा करने में सफल रहे। गौतम की विदाई के बाद रोहन ने एक और ड्रीम रन लिया। गौतम 3.54 मिनट के बाद नाबाद लौटे। स्कोर 10-3 रहा। टर्न-1 में योद्धाज सिर्फ पांच शिकार कर सके।

अब अटैक की बारी ओडिशा की थी। अवधूत, प्रतीक औऱ आदित्य मैट पर थे। पावरप्ले के बावजूद प्रतीक 1.55 मिनट में आउट हुए लेकिन अवधूत और सिदार्थ ने लगातार तीन ड्रीम रन पूरे किए। गनपुले के आउट होने के बाद अवधूत ने एक और ड्रीम रन पूरा किया।

अवधूत ने 4.42 मिनट का सबसे लंबे ड्रीम रन का रिकार्ड बनाया। स्कोर 14-9 था। तीसरे बैच में आकाश, राहुल और ध्रुव आए। 8 सेकेंड बाकी रहते ओडिशा ने इन्हें निपाटकर 15-14 की लीड ले ली।

तीसरे टर्न में योद्धाज फिर अटैक के लिए उतरे। डिफेंस के लिए पावरप्ले के बीच अविनाश, दिलीप और निखिल आए। इस बैच ने 2.24 मिनट जाया किया।

ओडिशा का दूसरा बैच 1.23 मिनट मैट पर रहा। स्कोर 26-15 से योद्धाज के हक में था। 3.13 मिनट शेष रहते योद्धाज ने छह शिकार कर लिए। ओडिशा के पास एक ड्रीम रन का मौका था। तीसरे बैच में दीपेश, ओमकार और निखिल आए। ओमकार और दीपेश ने ड्रीम रन पूरा किया। ये दोनों नाबाद लौटे।

28-16 के स्कोर पर जीत के लिए ओडिशा को सात मिनट में सात शिकार की जरूरत थी। वसावे, मिलिंद और अरुण मैट पर थे। 2.12 मिनट में दो शिकार कर ओडिशा ने स्कोर 20-28 कर लिया लेकिन अरूण ने ड्रीम रन पूरा किया। वह 3.26 मिनट पर आउट हुए।

ये भी पढ़ें : Ultimate Kho-Kho Season 2: चेन्नई क्विक गंस ने मुंबई खिलाड़ीज को 5 अंक से दी मात 

अब 3.33 मिनट बचे थे और ओडिशा को चार शिकार की जरूरत थी। अब ओडिशा ने पावरप्ले लिया। तीसरे बैच में सौरव, विजय और प्रसाद आए। इस बैच को 2.34 मिनट में आउट कर ओडिशा ने स्कोर 28-29 कर दिया। अब 59 सेकेंड में उसे एक शिकार की जरूरत थी औऱ ओडिशा यह शिकार नहीं कर सकी।

भारतीय खो खो महासंघ के सहयोग से अमित बर्मन द्वारा प्रमोटेड अल्टीमेट खो खो का पहला सीजन जबरदस्त रूप से सफल रहा था। इस सफलता ने इसे टेलीविजन दर्शकों की संख्या के मामले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी गैर-क्रिकेट लीग बना दिया।

इसका नतीजा हुआ कि यह यूके स्थित बीएनपी ग्रुप के सौजन्य से सीरीज ए फंडिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय स्पोर्ट्स लीग भी बन गई। सीज़न 2 के दो रोमांचक मैचों का एक्शन शाम 7.30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों और सोनी लिव पर रोजाना प्रसारित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here