स्पोर्ट्स हास्टल में प्रवेश की चाह रखने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी

0
240
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। स्पोर्ट्स हास्टल में प्रवेश लेकर अपना भविष्य संवारने की चाह रखने वाले यूपी के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल  कोरोना वायरस की महामारी के चलते पिछले दो सालों से बंद चल रहे स्पोर्ट्स हास्टल को खोलने की हरी झंडी मिलने के बाद खेल विभाग ने पांच अप्रैल से विभिन्न खेलों के 36 हास्टल खोलने की तैयारी कर ली है।

दो साल बंद रहने के बाद पांच अप्रैल से खुलेंगे प्रदेश के स्पोर्ट्स हास्टल

इस बारे में खेल निदेशक डा.आरपी सिंह के अनुसार कोविड संक्रमण मे कमी के चलते मिली छूट के क्रम में आवासीय स्पोर्ट्स हास्टल को पांच अप्रैल से खोलने का फैसला लिया गया है।

इसके अंतर्गत विभिन्न जिलों में चल रहे स्पोर्ट्स हास्टल के बालक व बालिका खिलाड़ियों को उक्त तिथि पर अपने हास्टल में आने के लिए कोविड-19 के बचाव संबधी नियमों के पालन का निर्णय लिया गया है। इसके लिए संबंधित क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारियों व जिला खेल अधिकारियो को निर्देश दे दिए गए है।

इसी क्रम में आगामी हास्टल में प्रवेश के लिए संभावितों का 15 दिवसीय केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर 11 से 25 मई तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़े : राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम उपविजेता

इससे पहले  जिला, मंडल व राज्य स्तरीय ट्रायल लेने का निर्णय लेते हुए ट्रायल की तारीख व स्थान भी घोषित कर दिया गया है। यह ट्रायल 11 अप्रैल से चार मई के मध्य आयोजित किए जाएंगे।  बताते चले कि विभिन्न खेलों के 36 हास्टल में 740 खिलाड़ियों की क्षमता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here