पश्चिम विधानसभा के शीतला देवी वार्ड में मोदी की गारंटी यात्रा का जोरदार स्वागत

0
222

लखनऊ महानगर में चलाए जा रहे “विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान” के अंतर्गत यात्रा के आज पश्चिम विधानसभा के शीतला देवी वार्ड पहुंचने पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और मुख्य अतिथि एमएलसी रामचंद्र प्रधान, पश्चिम विधानसभा के उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हैदरगंज प्रथम वार्ड में आयोजित अन्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री शंकर लोधी और पार्षद रजनी गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वार्डों में “मोदी की गारंटी” की गाड़ी पहुंचने पर लाभार्थियों और क्षेत्र वासियों द्वारा गाड़ी का भव्य स्वागत किया गया।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने योजना का लाभ लेने पहुंचे क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है उसमें समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाना है।

गरीबों को चाहे आवास, फ्री राशन, बिजली कनेक्शन, जल से नल देना हो, आयुष्मान कार्ड देना हो, चाहे महिलाओं के अधिकारों और उनको स्वावलंबी बनाने के कार्य हो मोदी सरकार में सभी कार्य पूरा होने की गारंटी है।

मोदी सरकार में ही यह संभव है कि वंचित लोगों को भी योजनाओं का लाभ देने के लिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आपके द्वारा चल कर पहुंच रही है। मुख्य अतिथि एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री हर गरीब वंचित और पीड़ित को सरकारी योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ें : विकसित भारत की ओर चलना है तो गांव होने चाहिए आबाद व विकसित

पूर्ववर्ती सरकारों में सभी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती थी लेकिन मोदी सरकार में सभी को समान रूप से लाभ मिल रहा है।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृति प्रमाण पत्र और आयुष्मान योजना के पात्रों को कार्ड का वितरण भी किया। अन्य योजनाओं में लाभ लेने के लिए पात्र लोगों के 520 नये पंजीकरण भी हुए।

भारत को 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प के लिए आम जनता को पंच प्रतिज्ञा दिलाई गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अजय सोनी, अभिषेक खरे ,सत्येंद्र सिंह पार्षद अनूप सक्सेना, धर्मेंद्र सिंह, मनीष रस्तोगी, मंडल उपाध्यक्ष अनुज शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here