बेलौली ग्राम पंचायत भवन से खींचा गया संतकबीर नगर के विकास का खाका

0
290

संतकबीर नगर। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक नई पहल की शुरूआत की। गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ने संतकबीरनगर की बेलौली ग्राम के पंचायत भवन से पूरे जिले के विकास का खाका खींचा।

उपमुख्‍यमंत्री ने की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, विकास कार्यों एवं गरीब कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचा या नहीं। उसकी हकीकत जानी और उन्हें स्वास्थ्य से लेकर अलग-अलग विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

लोगों से किया संवाद, समस्याओं को हल करने के दिए निर्देश

इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत और जिले के लाभार्थियों से संवाद भी किया। इस दौरान लोगों ने उप मुख्यमंत्री को कुछ समस्याओं के बारे में भी बताया। जिस पर उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।

संतकबीरनगर के विकास कार्यों पर उपमुख्‍यमंत्री ने किया अधिकारियों से जवाब तलब

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मार्ग दर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्देशन में सरकार लगातार गरीब, मजदूर और किसानों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर व्यक्ति को मिले अधिकारी इसे सूत्र वाक्य बनाकर काम करें।

बैठक में मौजूद रहे प्रदेश के कई दिग्‍गज मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी

बैठक में प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्‍ता मामलों के मंत्री आशीष पटेल, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर समेत जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान ग्राम प्रधान ने गांव में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी भी डिप्टी सीएम को दी। जिले की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था की समीक्षा की गई।

ब्रजेश पाठक ने किया जिला अस्‍तपाल का औचक निरीक्षण, व्‍यवस्‍थाओं को दुरुस्‍त करने के निर्देश

उपमुख्‍यमंत्री ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी से जिले के अस्‍पतालों में ग्रामीणों को दी जा रही स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के बारे में विस्‍तार से जानकारी ली।

उन्‍होंने जिला व होम्‍योपैथिक अस्‍पताल का निरीक्षण किया और खामियों को तुरंत दुरूस्‍त करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने जिले की सफाई व्‍यवस्‍था समेत अन्‍य मुद्दों पर अधिकारियों को निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सांसद प्रवीण निषाद, विधायक राजबाबू उपाध्‍याय, ग्राम प्रधान उमेश यादव जिलाधिकारी, सीएमओ व सीडीओ समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

शोक संवेदना प्रकट की

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ग्राम बेलउली (संत कबीरनगर) में बिहार भाजपा के महामंत्री (संगठन) नागेंद्र नाथ के निवास पर शोक संवेदना प्रकट करने भी पहुंचे। दु:ख की इस घड़ी में उन्होंने परिवारीजनों को ढांढस बंधाया।

ये भी पढ़ें : आप पार्टी के सांसद संजय सिंह के झूठ पर चला कोर्ट का डंडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here