ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग 2024 : लखनऊ ने प्रयागराज को 13 रन से दी मात

0
381

लखनऊ। अभिनव शुक्ला (45) व मयूर शुक्ला (39) की उम्दा पारी के बाद ऋषि सिंह सेंगर (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से पिछले संस्करण की विजेता मेजबान लखनऊ ने ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग (एआईएमपीएल) 2024 के मैच में जीत से शुरुआत की।

गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेले गए उद्घाटन मैच में लखनऊ ने प्रयागराज को 13 रन से मात दी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बनाए।

टीम से मयूर शुक्ला ने 27 गेंदों पर 7 चौके से 39 रन व अभिनव शुक्ला ने 36 गेंदों पर 6 चौके से 45 रन की पारी खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। प्रयागराज से अनुराग द्विवेदी व अमित श्रीवास्तव को दो-दो विकेट की सफलता मिली।

जवाब में प्रयागराज रोमांचक मुकाबले में निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 131 रन ही बना सका। रितेश कुमार (33) व अमित श्रीवास्तव (40) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। लखनऊ से ऋषि सिंह सेंगर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट की सफलता हासिल की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लखनऊ के अभिनव शुक्ला को मिला।

ये भी पढ़ें : ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग 2024 : लखनऊ व प्रयागराज के बीच मुकाबले से होगी शुरुआत

वहीं पिछली उपविजेता चंडीगढ़ और कानपुर के बीच दिन का दूसरा मैच बारिश के चलते नहीं हो सका। इसके बाद टूर्नामेंट निदेशक शैलेन्द्र प्रताप सिंह (बीसीसीआई पैनल के स्कोरर, अंपायर) की निगरानी में अंपायर कुलदीप सिन्हा व मो.नदीम सहित स्कोरर संतोष ने दोनों टीमों को एक-एक अंक प्रदान किए।

कानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ ने 1.3 ओवर में 12 रन बना लिए थे लेकिन तभी बारिश के चलते मैच को रोक देना पड़ा।

कल के मैच (6 जनवरी):
  • चंडीगढ़ बनाम प्रयागराज (सुबह 9.00 बजे)
  • लखनऊ बनाम कानपुर (दोपहर 12.30 बजे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here