सनातन संस्कृति को बचाये रखने के लिये हिन्दू समाज का एकजुट होना जरूरी

0
262

लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने आज यहां प्रारम्भ हुये चैत्र नवरात्रि एवं भारतीय नववर्ष का पर्व हवन पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया गया। कुर्सी रोड स्थित पार्टी के प्रदेश कैम्प कार्यालय में हुये इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया।

हिन्दू महासभा ने हवन पूजन कार्यक्रम कर मनाया भारतीय नववर्ष

इस मौके पर मनाये गये नववर्ष समारोह की शुरूआत हवन पूजन एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुयी, तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इसके उपरान्त समारोह में सम्मिलित लोगों को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि सनातन संस्कृति को बचाये रखने के लिये हिन्दू समाज को एकजुट होकर आगे आना चाहिए।

ताकि एक बार फिर पूरी दुनिया में सनातन धर्म का परचम को लहराया जा सके। श्री त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा हिन्दुत्व की राजनीति के साथ-साथ आने वाले समय में सनातन संस्कृति के पुराने वैभव को लौटाने के लिये हिन्दू समाज को जागृत करने और पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ने से रोकने का काम करेगी।

ये भी पढ़े : हिन्दू महासभा ग्रामीण महिलाओं को आगे बढ़ने में करेगी प्रोत्साहित

श्री त्रिवेदी ने प्रदेश में योगी सरकार की वापसी पर कहा कि भले ही योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार का प्रतिनिधित्व करते हो लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मन मस्तिष्क हिन्दू महासभा के विचारों से रचा बचा है, और यही वजह है कि प्रदेश में हिन्दुत्व की सरकार का होने का अहसास होता है।

श्री त्रिवेदी ने नवरात्रि पर्व के मौके पर आगामी दस अप्रैल तक राज्य में मांस की दुकानों को बंद रखने के योगी सरकार के निर्देश का स्वागत करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस तरह का कदम उठाकर सराहनीय कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here