कटक। अंतिम टर्न में अपने बेहतरीन डिफेंस के दम पर मौजूदा चैंपियन ओडिशा जगरनाट्स ने शनिवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए अल्टीमेट खो खो के 23वें मैच में गुजरात जायंट्स को 30-27 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है।
अंतिम टर्न में गुजरात को जीत के लिए 6 शिकार करने की जरूरत थी लेकिन ओडिशा को डिफेंडरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। ओडिशा की टीम ने अंतिम टर्न में चार ड्रीम रन लगाए और सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने में सफल रही।
पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी गुजरात की टीम ने टास जीतकर डिफेंड करने का फैसला किया। पहले बैच में फैजनखा, अभिजीत और श्रेयस ने पावरप्ले का सामना किया और 3.20 मिनट मैट पर रहे। फैजनखा ने ड्रीम रन लगाया।
दूसरे बैच से राजवर्धन ने ड्रीम रन पूरा किया। वह चार सेकेंड से दूसरा ड्रीम रन चूक गए। बचे हुए 12 सेकेंड में ओडिशा ने एक और शिकार किया। इस टर्न के बाद स्कोर 14-2 था। अब अटैक की बारी गुजरात की थी। पहले बैच से विशाल और दिलीप ने अपनी टीम के स्कोर में पांच ड्रीम रन के साथ पांच अंक जोड़े।
ये भी पढ़ें : Ultimate Kho-Kho Season 2 : सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी गुजरात जायंट्स
पहला बैच करीब सवा पांच मिनट मैट पर रहा। दूसरे बैच सुशांत नाबाद लौटे। इस तरह ओडिशा ने गुजरात को आधा मैच खत्म होने तक सिर्फ पांच शिकार करने का मौका दिया और 7 अंकों लीड के साथ ब्रेक पर गए।
इसी बीच गुजरात को पेनाल्टी के तौर पर दो अंक मिले क्योंकि ओडिशा ने निर्धारित बैच में जो नाम दिए थे, उनमें परिवर्तन कर दिया था। अब फासला 5 का रह गया था। बहरहाल, गुजरात को डिफेंस में परेशान करने के बाद अब अटैक की बारी ओडिशा की थी और उसने शुरुआत पावरप्ले से की।
शुभम, दीपक और अक्षय मैट पर थे और अक्षय दो ड्रीम रन लगाने में सफल रहे। अब 3.21 मिनट बचे थे और स्कोर 25-16 था। फैजनखा, सुयष और अभिजीत के पास एक ड्रीम रन का मौका था औऱ सुयष ने इसे हासिल कर लिया।
तीसरे टर्न में गुजरात के डिफेंस ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए ओडिशा को सिर्फ 10 अंक की लीड लेने दी। अब गुजरात को जीत के लिए सात मिनट में 6 शिकार करने थे।
गुजरात ने पावरप्ले से शुरुआत की और इसका सामना करने निखिल, ओमकार और दिपेश आए औऱ ओमकार ने दो ड्रीम रन के साथ टारगेट रिवाइव किया। ओमकार के आउट होने के बाद स्कोर 23-28 था और 3.30 मिनट शेष थे।
तीसरे बैच में मनोज, रोहन और अविनाश आए। इनमें से दो को आउट कर गुजरात ने स्कोर 27-28 किया लेकिन इसी बीच रोहन ने दो ड्रीम रन के साथ ओडिशा को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।