सरोजनीनगर : ग्राम सदरौना में यूथ क्लब का गठन, 4 मेधावियों को मिला प्रोत्साहन व सम्मान

0
192

लखनऊ l सरोजनीनगर से विधायक राजेश्वर सिंह अपनी विधानसभा को देश की सर्वोत्तम विधानसभा बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहतें हैं, वे तमाम योजनाओं को धरातल पर लाने के साथ क्षेत्रवासियों की हर समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं।

ग्राम सदरौना में आयोजित हुआ 55वां ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर

इसी संकल्पों को पूरा करने के लिए विधायक राजेश्वर द्वारा पिछले 55 सप्ताह से साप्ताहिक तौर पर क्षेत्र के अलग-अलग गाँव में संचालित ‘आपका विधायक आपके द्वार’ सरोजनीनगर वासियों के लिए वरदान बन चुकी है

संवाद, समाधान और सम्मान के संकल्पों के साथ 55वां ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर ग्राम सभा सदरौना में आयोजित हुआ। जहाँ बड़ी संख्या में आये ग्रामीणों से राजेश्वर सिंह की टीम ने सहज संवाद कर उनकी समस्याओं को सूना और सभी समस्याओं के त्वरित व यथोचित निस्तारण का आश्वासन दिया।

इसके अलावा ‘गांव की शान’ में मेधावियों का सम्मान, सदरौना के ग्रामीणों को कंबल, ‘तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ से भोजन, वयोवृद्ध का सम्मान, स्पोर्ट्स क्लब का गठन, इन सभी अनूठी पहल के माध्यम से हर वर्ग को सम्मानित व प्रोत्साहित भी किया गया।

योजनाएं पहुँच रही हर गाँव हर घर, ग्रामीणों को मिल रहा लाभ

‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 4 मेधावियों प्राची, शाहिस्ता, मनीष और आर्यन को साईकिल, घड़ी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ‘सदरौना यूथ क्लब’ का गठन कर वॉलीबॉल किट प्रदान की गई।

अवगत हो कि विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा खेल और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेकों प्रयास व कार्य किये जा रहे हैं, जहां एक तरफ वे सरोजनीनगर के स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी प्रदान कर रहे हैं वहीं ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के जरिए युवाओं को खेल संसाधन के साथ अनेकों अवसर उपलब्ध करा रहे हैं।

डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा खेल और शिक्षा को निरंतर दिया जा रहा है बढ़ावा

इस दौरान सदरौना ग्रामवासियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल दिए किए गए साथ ही उपस्थित क्षेत्रवासियों को ‘तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ के माध्यम से भोजन भी उपलब्ध कराया गया। वहीं गाँव की 81 वर्षीय वयोवृद्ध सिद्दान को श्रीमद्भागवत गीता, अंगवस्त्र व सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : युवाओं को सशक्त बनाने का अभियान जारी, मेधावी छात्रों का डॉ. राजेश्वर सिंह बढ़ा रहे मनोबल

सभी क्षेत्रवासियों ने अपने विधायक की जमकर सराहना की, इस दौरान सभी बेहद उत्साहित दिखे। बता दें डॉ. राजेश्वर सिंह क्षेत्र के हर अंतिम व्यक्ति को विकास की कड़ी से जोड़कर सरोजनीनगर के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हैं।

उत्तर भारत के तमाम इलाकों में कोहरे, शीतलहर के मार के बीच हुई बारिश ने कंपकपी और ज्यादा बढ़ा दी है, जिसे देखते हुए विधायक राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर में कंबल वितरण महा अभियान को और ज्यादा गति दे दी है, विधायक द्वारा पिछले दो दिनों में 600 से ज्यादा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया।

विधायक डॉ राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर के हर जरूरतमंद को उपलब्ध करा रहे कंबल

शनिवार को बंथरा के हनुमान मंदिर में 300 से अधिक संख्या में आये जरूरतमंदों को कंबल दिया गया तो वहीं रविवार को ग्राम हरौनी के झाड़ेश्वर महादेव मंदिर में भी 300 से अधिक जरूरतमंदों कंबल उपलब्ध कराया गया।

बंथरा हनुमान मंदिर व झादेश्वर महादेव मंदिर में वितरित कराए 600 से अधिक कम्बल

अवगत हो कि पिछले 20 दिनों से लगातार ठण्ड से बचाव के लिए विधायक राजेश्वर द्वारा ‘कंबल वितरण महा अभियान’ चलाया जा रहा है।

क्षेत्र के हर अंतिम व्यक्ति तक कंबल पहुँचाने के लिए राजेश्वर सिंह की टीम के अतिरिक्त बूथ अध्यक्षों, युथ क्लब के युवाओं और तारा शक्ति केंद्रो की महिलाओं के माध्यम से भी कंबल वितरित किये जा रहे हैं।

विधायक राजेश्वर सिंह का कहना है प्रत्येक निराश्रित, हर असहाय तक शीतलहर से बचाव के लिए कंबल पहुंचे, यही मेरा लक्ष्य और यही मेरा प्रयास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here