बीएआई-आरईसी साझेदारी से देश के 28 प्रतिभाशाली शटलरों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सपोजर

0
142

नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) आरईसी के सपोर्ट से, देश के 28 प्रतिभाशाली शटलरों को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए फंडिंग करेगा ताकि उन्हें रैंकिंग में सुधार करने में मदद मिल सके और उन्हें विदेशी अनुभव भी प्रदान किया जा सके, जो उनके लिए बेहद जरूरी है। इससे इन खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकेगा।

बैडमिंटन में ऐसा पहली बार होगा कि राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा नहीं होने के बावजूद बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में 26 से 75 के बीच रैंक वाले शीर्ष खिलाड़ी और सीनियर नेशनल में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले इससे लाभान्वित होंगे

इस फैसले के तहत हाल ही में आयोजित सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के चमकदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में 26 से 75 वें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी ( जो राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन पहले से ही प्रतिभा की झलक दिखा चुके हैं) लाभान्वित होंगे।

अबू धाबी मास्टर्स चैंपियन उन्नति हुड्डा और तन्वी, 2023 बैडमिंटन एशिया अंडर-17 जूनियर चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता शर्मा, उन 28 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है, जिन्हें कई टूर्नामेंटों में उनके अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। इन खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से फंडिंग की जाएगी।

बीएआई के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, “भारतीय बैडमिंटन संघ यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि होनहार प्रतिभाओं को राष्ट्रीय कैंपर के रूप में अपनी क्षमता दिखाने के लिए बहुत जरूरी सपोर्ट मिले, भले ही वे राष्ट्रीय कैंप का हिस्सा न हों।

आरईसी के साथ हमारी साझेदारी हमें इन अवसरों को व्यापक आधार देने में मदद करेगी और इससे इन शटलरों को कई अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर इवेंट्स के साथ-साथ सुपर 300 में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक अवसर मिलेगा।

इससे उनकी रैंकिंग बेहतर होगी और साथ ही विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का अनुभव भी मिलेगा। यह पहल अधिक से अधिक खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमताओं को दिखाने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा करने और राष्ट्रीय बैडमिंटन इकोसिस्टम से लाभ उठाने के लिए मजबूत अवसर पैदा करने के हमारे लक्ष्यों के अनुरूप है।

यह अवसर वर्तमान वरिष्ठ राष्ट्रीय एकल चैंपियन चिराग सेन और अनमोल खरब के साथ-साथ उपविजेता थारुन मन्नेपल्ली और 15 वर्षीय तन्वी शर्मा (जो इतिहास के सबसे कम उम्र के फाइनलिस्टों में से एक हैं) को भी दिया गया है। इसके अलावा युगल राष्ट्रीय चैंपियन सूरज गोला और पृथ्वी रॉय के साथ-साथ प्रिया कोन्जेंगबाम और श्रुति मिश्रा को भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें : भारतीय खिलाड़ियों को योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन में मिला मुश्किल ड्रा 

चुने गए खिलाड़ियों को कुल आठ टूर्नामेंटों में से दो सुपर 300 इवेंट (ऑरलियन्स मास्टर्स और स्विस ओपन) सहित तीन टूर्नामेंट चुनने का विकल्प दिया गया है, और इसके लिए बीएआई प्रत्येक शटलर को पूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।

खिलाड़ियों की लिस्ट

पुरुष एकल

  • सतीश कुमार करुणाकरण (विश्व रैंक 51)
  • एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन (विश्व रैंक 71)
  • समीर वर्मा (विश्व रैंक 74)
  • चिराग सेन (सीनियर नेशनल चैंपियन)
  • थारुन मन्नेपल्ली (सीनियर नेशनल उपविजेता)

महिला एकल

  • आकर्षी कश्यप (विश्व रैंक 40)
  • मालविका भंसोड (विश्व रैंक 52)
  • उन्नति हुड्डा (विश्व रैंक 56)
  • तान्या हेमनाथ (विश्व रैंक 69)
  • तसनीम मीर (विश्व रैंक 73)
  • इमाद फारूकी सामिया (विश्व रैंक 74)
  • अनमोल खरब (सीनियर नेशनल चैंपियन)
  • तन्वी शर्मा (सीनियर नेशनल उपविजेता)

पुरुष युगल

  • हरिहरन अम्सकरुणन/रुबन कुमार रेथिनासाबापति (विश्व रैंक 70)
  • पी.एस.रविकृष्ण/शंकर प्रसाद उदयकुंवर (विश्व रैंक 75)
  • सूरज गोला/पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय (सीनियर नेशनल चैंपियन)

महिला युगल

  • अश्विनी भट्ट के/शिखा गौतम (विश्व रैंक 49)
  • रुतपर्णा पांडा/श्वेतापर्णा पांडा (विश्व रैंक 52)
  • सिमरन सिंह/रितिका ठाकेर (विश्व रैंक 63)
  • प्रिया कोन्जेंगबाम/श्रुति मिश्रा (सीनियर नेशनल चैंपियन)

मिश्रित युगल

  • सतीश कुमार करुणाकरण/आद्या वरियाथ (विश्व रैंक 64)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here