Ultimate Kho-Kho Season 2 : राजस्थान वारियर्स पर बड़ी जीत, चेन्नई क्विक गन्स तालिका में नंबर वन

0
233

कटक। चेन्नई क्विक गन्स ने एक बड़ी जीत के साथ अल्टीमेट खो खो के दूसरे सीजन के अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। चेन्नई की टीम ने यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में राजस्थान वारियर्स को 42-19 के अंतर से हराया। यह इस सीजन में चेन्नई की नौ मैचों में छठी जीत है जबकि राजस्थान को लगातार 10वीं हार मिली है।

इस मैच में चेन्नई की ओर से एक ही बैच ने 8 ड्रीम रन पूरे किए, जो लीग इतिहास में एक रिकार्ड है। मदन इसके नायक रहे, जो 6.58 मिनट मैट पर रहे। इस सीजन में राजस्थान का सफर समाप्त हो चुका है जबकि चेन्नई की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

बहरहाल, राजस्थान ने टास जीतकर डिफेंड करने का फैसला किया। चेन्नई ने पावरप्ले लिया और विजय, सातेज तथा रिषभ ने इसका सामना किया। चेन्नई ने 2.28 मिनट में इस बैच को निपटाकर 6-0 की लीड ले ली।

दूसरे बैच से रंजन ने एक ड्रीम रन लगाया लेकिन 1.30 मिनट शेष रहते चेन्नई ने 12-1 का स्कोर हासिल कर लिया था। तीसरे बैच से सिर्फ कप्तान मजहर नाबाद लौटे और इस तरह चेन्नई ने टर्न समाप्ति पर 15 की लीड ली।

अब अटैक की बारी राजस्थान की थी और उसने पावरप्ले से शुरुआत की। पहले बैच में रामजी, विजय और मदन आए। विजय के आउट होने के बाद रामजी और मदन ने लगातार तीन ड्रीम रन लगाया।

ये भी पढ़ें : गुजरात जायंट्स अब टेबल टापर, तेलुगू योद्धाज को 20 अंक से दी मात

रामजी की विदाई के बाद मदन ने पांच और ड्रीम रन के साथ इतिहास कायम कर दिया। इससे पहले लीग के एक मैच में एक बार में सात ड्रीम रन बना था। दो सेकेंड के अंतर से मदन सात मिनट नाबाद रहने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते।

दूसरे टर्न के बाद स्कोर 24-7 था औऱ यहीं से राजस्थान की हार सुनिश्चित हो चुकी थी। इस टर्न में राजस्थान सिर्फ एक बैच को आउट कर सके। टर्न-3 में चेन्नई ने पावरप्ले से शुरुआत की।

निलेश, सौरव और सुशांत पहले बैच में आए। इस बैच को 2.39 मिनट में आउट कर चेन्नई ने 30-7 की लीड ले ली। फिर दूसरे बैच को डेढ़ मिनट से कम समय में निपटाकर चेन्नई ने अपनी ली 29 की कर ली।

तीसरे बैच में नंदन, दिलराज और रंजन आए। इस बैच से दिलराज नाबाद लौटे लेकिन वह अपनी टीम को 34 अंक का टारगेट मिलने से नहीं रोक सके। यह मैच जीतने के लिए राजस्थान को सात मिनट में 17 शिकार करने थे और वह भी एक भी ड्रीम रन दिए बिना।

पावरप्ले के साथ राजस्थान ने शुरुआत की और 1.42 में पहला बैच निपटाकर अच्छे संकेत दिए लेकिन लक्ष्य अभी भी दूर था और अंततः दूर ही रह गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here