विश्वस्तरीय होगा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, युद्धस्तर पर चल रहा निर्माण कार्य

0
211

लखनऊ। रक्षा मंत्री एवं सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह के दिशा-निर्देशन पर निर्माणाधीन गोमती नगर रेलवे टर्मिनल की प्रगति का जायजा लिया गया। वर्तमान में गोमती नगर में विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा हैं जिसके शीघ्र पूरा होने की उम्मीद है जो जल्द लोकार्पण के लिए तैयार हो जायेगा।

वर्तमान में विभूति खंड की तरफ स्थित स्टेशन भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया हैं, स्टेशन पर एक कॉनकोर्स का भी निर्माण किया जा रहा हैं, जो सभी प्लेटफार्मों एवं स्टेशन भवनों को आपस में जोड़ता हैं।

स्टेशन पर यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए 12 लिफ्टें एवं 15 एस्केलेटर लगाए गये हैं इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए बन रहें कमर्शियल ब्लॉक में 12 लिफ्ट एवं 6 एस्केलेटर लगाए गये हैं। यह भवन पूरी तरह से वातानुकूलित होंगे यानी गर्मियों में ठंडे एवं सर्दियों में गर्म होंगे।

ये भी पढ़ें : ‘नो योर आर्मी-फेस्टिवल’ में उमड़ी हजारों की भीड़, भारतीय सेना की ताकत को करीब से जाना

बताते चले कि सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह के अनुरोध पर तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री ने गोमती नगर रेल स्टेशन को उच्चीकृत करके विश्वस्तरीय रेल टर्मिनल बनाने की घोषणा की थी। इस टर्मिनल में शीघ्र परिचालन आरम्भ हो जायेगा और यहां से असम और बंगाल, देहरादून, जम्मू, बम्बई, पुणे और चेन्नई तक के लिये रेल सेवा अत्यन्त सुविधाजनक हो जायेगी।

आज निरीक्षण के दौरान सांसद लखनऊ के विशेष कार्याधिकारी केपी सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ.राघवेन्द्र शुक्ल, मुकेश शर्मा, एमएलसी, त्रिलोक अधिकारी एवं रेलवे सम्बन्धी कार्यों के समन्वयक जितेन्द्र सिंह द्वारा निर्माणाधीन गोमती नगर रेलवे टर्मिनल का भ्रमण करके कार्यों का अवलोकन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here