फिर से होंगे यूपी एथलेटिक्स एसोसिशन के चुनाव

0
204

कायार्लय डिप्टी फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स ने पिछले वर्ष मई में हुए उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन (यूपीएए) के चुनाव को कालातीत घोषित करते हुए फिर से चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं।

फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स ने दिए निर्देश

इसके लिए कायार्लय डिप्टी फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स के डिप्टी रजिस्ट्रार लोकेश श्रीवास्तव ने साधारण सभा की सूची की मांग की है, जिससे दोबारा चुनाव कराया जा सके। इसके लिए यूपीएए के पूर्व सचिव पीके श्रीवास्तव, यूपीओए के सचिव आनन्देश्वर पाण्डेय और लखनऊ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वीआर वरुण को पत्र लिखा गया है।

पिछले वर्ष मई में हुए चुनाव को बताया कालातीत

बताते चले की उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ की सधारण सभा की बैठक कानपुर में आयोजित की गई थी, जिसमे नई कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस बैठक में खेल विभाग की उप निदेशक मुद्रिका पाठक और और उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सुनील कुमार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।

दोनों पर्यवेक्षकों ने बिना किसी वैध वोटर लिस्ट के निर्वाचन कराए जाने के साथ अन्य अनियमितताओं का उल्लेख किया है। निर्वाचन के लिए उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष फतेह बहादुर की अनुमति नहीं ली गई। इसके अलावा अध्यक्ष और सचिव के हस्ताक्षर युक्त वोटर लिस्ट नहीं पाई गई।

चुनाव को लेकर की गई सदस्यों की शिकयतों को पाया गया सही

कुशी नगर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष और चुनाव में सचिव प्रत्याशी अजय कुमार त्रिपाठी, सुल्तानपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव और उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे बाबादीन चौधरी और लखनऊ एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण ने चुनाव में बरती गई अनिमियतताओं को लेकर शिकायत भी की थी।

इनकी शिकायतों को जांच के अनुसार सही पाया गया। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के चुनाव को अमान्य करार कर अध्यक्ष से वैध निर्वाचक मंडल की सूची लेकर पुन: निर्वाचन संपन्न कराने की मांग की है।

डिप्टी रजिस्ट्रार लोकेश श्रीवास्तन ने बीती 9 जनवरी को एसोसिएशन के मूल प्रतियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साधारण सभा की सूची की मांगी है जिससे 15 दिनों के अंदर फिर से चुनाव कराए जा सके।

ये भी पढ़ें : Ranji Trophy Day 2 : भुवी के 8 विकेट, बंगाल के 188 रन, 128 रन की बढ़त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here