लखनऊ। आगामी 19 से 31 जनवरी तक तमिलनाडु में आयोजित छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत कलारीपयट्टू की स्पर्धा 26 से 29 जनवरी तक तिरुचिरापल्ली में होगी।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली यूपी टीम की तैयारी के लिए चौक स्टेडियम में आयोजित शिविर की शुरुआत एसोसिएशन के प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग ने की।
इस अवसर पर विशेष प्रशिक्षण के लिए केरल से बुलाए गए राष्ट्रीय चैंपियन और कलारी एक्सपर्ट अम्बरीश कुमार का प्रदेश संयुक्त सचिव वैभव कुमार और इमरान अली ने स्वागत किया।
इस कैंप के बाद चौक स्टेडियम में 19 जनवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी होगी। जिसमें सब जूनियर, जूनियर व सीनियर सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेल : उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू टीम गोवा के लिए रवाना
प्रदेश महासचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम में अंडर-19 आयु वर्ग में एकल में मेंयपट्टू ,हाईकिक और युगल स्पर्धा में लाठी, तलवार ढाल व उर्मी ढाल के बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करेगी।