गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज और युवा क्लब की जीत से श़ुरुआत

0
126

लखनऊ। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज और युवा क्लब ने छठीं हेमवती नंदन बहुगुणा स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए मुकाबले में जीत से शुरुआत की।

लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में चौक स्टेडियम पर शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पहले मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज ने एलडीए क्लब को एकतरफा 5-0 से मात दी। स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही मैच में पकड़ बना ली।

छठीं हेमवती नंदन बहुगुणा स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट

कॉलेज की ओर से फारुक ने 21वें व 33वें मिनट में करारे शॉट खेल टीम को पहले हॉफ में 2-0 की बढ़त दिला दी।दूसरे हॉफ में भी कॉलेज के खिलाड़ियों का आक्रामक खेल जारी रहा। इस दौरान साहिल ने 47वें और 33वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस में सेंध लगाकर गोल दागा। कॉलेज की ओर से पांचवां गोल शिवम ने 59वें मिनट में दागा।

दूसरे मैच में युवा क्लब ने लखनऊ यूथ क्लब को 3-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से अमन ने 19वें और 32वें मिनट में गोल किए। इसके बाद दूसरे हाफ में अतुल ने 54वें मिनट में गोल किया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज और एलडीए क्लब के बीच होगा पहला मैच

इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य रामचंद्र सिंह प्रधान ने किया। इस अवसर पर चौक पार्षद अनुराग मिश्र (अन्नू), आकाश उपाध्याय, डॉ.शादाब आलम, मो.नदीम, जेपी बाजपेई और महेंश चंद्र वाल्मीकि भी मौजूद रहे। टूर्नामेंट में बुधवार को आरए ब्वायज व टेक्ट्रो क्लब के बीच पहला और न्यू ब्वायज क्लब व त्रिकोण क्लब के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here