गोमती की लहरों पर निकली भगवान श्रीराम की शोभयात्रा, यूपी रोइंग एसोसिएशन की टाई का भी अनावरण

0
333

लखनऊ। राममयी नाव जिस पर चारों ओर लगे रामनामी झंडे और नाव पर लगा भगवान श्रीराम का भव्य कटआउट। यह नजारा था निशातगंज स्थित बोट क्लब का जहां उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक समारोह में एसोसिएशन की अधिकृत टाई की लांचिंग के बाद गोमती नदी की लहरों पर भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकली।

राममय हो चुके इस माहौल में उपस्थित अतिथिगण सहित खिलाड़ियों ने पुष्पवर्षा करते हुए जयश्रीराम के उद्घोष के साथ पूरा बोट क्लब भगवान राम के नाम से गुंजायमान कर दिया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय सहित विशिष्ट अतिथिगण उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी (महासचिव, लखनऊ ओलंपिक संघ) सहित रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के आजीवन उपाध्यक्ष डा.आईडी शर्मा ने उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के सचिव रविन कपूर, उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की अधिकृत टाई का अनावरण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश में पिछले वर्ष गोरखपुर के रामगढ़ताल में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की रोइंग की स्पर्धाओं में तकनीकी अधिकारी की भूमिका का निर्वहन करने वाले 15 लोगों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में रोइंग खेल के विकास की काफी संभावनाएं है। इसको आगे बढ़ाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि अगले सोमवार यानि 22 जनवरी को पूरे देशवासियों की आस्था के केंद्र श्रीरामलला का अयोध्या धाम में अपने दिव्य-भव्य मंदिर में आगमन होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राममय हुई आधुनिक अयोध्या त्रेतायुगीन वैभव सी सजने लगी है तो वहीं रामपथ की दुकानों पर फहरा रही राम पताका बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि लखनऊ के इस बोट क्लब पर जल्द ही खिलाड़ियों का अभ्यास प्रारंभ् हो सके।

उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि भारत वासियों के लिए बड़े गौरव और सम्मान की बात है कि हम सब इस 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा होते अपने आंखों से देखने जा रहे हैं।

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में कोस्टल रोइंग की संभावनाओं को कार्तिक राघव मूर्ति एस ने परखा

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन भी अपनी गतिविधियों के विस्तार की ओर काम कर रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया, उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, सहित डा.आलोक सोती, मेजर डा.मनमीत कौर सोढ़ी, अवधेश शुक्ला सहित लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा.आनंद किशोर पाण्डेय व रोइंग कोच अशोक कुमार भी मौजूद थे।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की रोइंग के निम्न निर्णायक हुए सम्मानित

हरीश चंद्र शर्मा, राकेश शुक्ला, प्रकाश अवस्थी, बीएस रावत, एसएम भट्ट, एसएन गुप्ता, देवेंद्र स्वरुप शुक्ला, राज शर्मा, अखिलेश सिंह।

ये भी पढ़ें : रामनगरी में महिलाओं ने निकाली ‘जल कलश यात्रा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here