कॉल्विन अकादमी ने प्रथम अंडर-16 प्रतिभा खोज क्रिकेट टूर्नामेंट का जीता खिताब

0
239

लखनऊ। रणवीर सिंह (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी व अविनाश यादव (42) और कार्तिक (36) की उम्दा पारी से कॉल्विन अकादमी ने प्रथम अंडर-16 प्रतिभा खोज क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में सीआईसी को 91 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

फाइनल में सीआईसी को 91 रनों से किया पराजित

कॉल्विन क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 193 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीआईसी की टीम 27.3 ओवर में सिर्फ 102 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

इससे पूर्व रास बिहारी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में कॉल्विन अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

हालांकि उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज वासु (00) और अथर्व (05) रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अविनाश यादव ने पारी को संभालते हुए 65 गेंदों पर सात चौके की मदद से 42 रन की अहम पारी खेली जबकि कार्तिक ने 25 गेंदों पर पांच चौके व दो छक्के की मदद से 36 रन का अहम योगदान दिया।

अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। इस तरह से कॉल्विन क्रिकेट अकादमी की टीम ने 40 ओवर में 193 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया। सीआईसी की तरफ से श्याम व शिवांश ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीआईसी के बल्लेबाज पूरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आये और उनकी पूरी टीम रणवीर सिंह के आगे मात्र 102 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

सीआईसी के आठ बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके जबकि शिवांश त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 36 रन का योगदान दिया जबकि अभय (17) और प्रियांशु (18) रन का योगदान दिया।

काल्विन अकादमी से रणवीर सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह ओवर में तीन मेडन और 23 रन देते हुए पांच विकेट चटकाये जबकि सुफियान ने दो विकेट चटकाये। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि दिव्य नौटियाल सचिव उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन, पूर्व पार्षद शिवपाल सांवरिया के साथ राहुल सक्सेना भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here