गोयल क्रिकेट अकादमी ने रोमांचक मुकाबले में बीबीडी स्पोर्ट्स अकैडमी को दो रन से हराया

0
158

लखनऊ। आरव सिंह श्रीनेत (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी से गोयल क्रिकेट अकादमी ने तृतीय राजीव चौधरी मेमोरियल जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप लीग के मुकाबले में बीबीडी स्पोर्ट्स अकादमी को एक रोमांचक मुकाबले में दो रन से पराजित पूरे अंक हासिल कर लिए।

तृतीय राजीव चौधरी मेमोरियल जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप लीग

बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गोयल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 105 रन का मामूली स्कोर बनाया। टीम की की शुरुआत बेहद खराब रही और शीर्ष चार बल्लेबाज केवल 15 रन के स्कोर पर पेवेलियन लौट गए।

हालांकि मध्य क्रम में विकास मौर्य ने 20 व विश्वम ने 16 रन बनाकर पारी को संभाल लिया। इन दोनों के अलावा आयुष सिंह ने 35 गेंद पर चार चौकों से 28 रन की उपयोगी पारी खेली। बीबीडी स्पोर्ट्स अकादमी से अफजल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 26 रन देखकर चार विकेट चटकाए।

आयुष ने तीन ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट की सफलता हासिल की। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बीबीडी स्पोर्ट्स अकादमी 18.5 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गयी। टीम की शुरुआत बेहद बेहद खराब रही और उसके पांच बल्लेबाज 36 रन के स्कोर पर चलते बने।

कप्तान कप्तान अरुण कुमार प्रजापति ने 27 गेंदों पर 6 चौके से सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। आर्यन भारती ने 15 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। गोयल क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया।

इसका नतीजा यह रहा कि बीबीडी स्पोर्ट्स अकादमी के 9 बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए। गोयल क्रिकेट अकादमी से करण सिंह ने दो विकेट चटकाए जबकि आरव सिंह श्रीनेत ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देखकर तीन विकेट झटके।

आदित्य यादव को भी दो विकेट जबकि मोहम्मद हाडिन व मोहम्मद जीशान को एक-एक विकेट की सफलता मिली। गोयल क्रिकेट अकादमी के आरव सिंह श्रीनेत मैन ऑफ द मैच चुने गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here