लखनऊ। मैन ऑफ मैच सूरज एम यादव (35 रन, 5 विकेट) के शानदार ऑलराउंड खेल की बदौलत आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के गुरुवार को खेले गए मैच में शाकुंभरी क्रिकेट क्लब को 41 रन से पराजित किया।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में आशीष नेहरा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज यशवर्धन सिंह (44 रन, 37 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) और सूरज एम यादव (35) ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आकाश यादव ने 23 गेंद में तीन चौके व पांच छक्के से 51 रन की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। वही अनिकेत ने 24 रन का योगदान दिया।
शाकुंभरी क्रिकेट क्लब से विकास कनौजिया ने 5 ओवर में 30 रन देखकर चार विकेट हासिल किए। दीपक, धीरज व मनीष को एक-एक विकेट मिले।
ये भी पढ़ें : सीएसडी सहारा अकादमी की जीत में जयप्रकाश का तूफानी शतक
जवाब में शाकुंभरी क्रिकेट क्लब की टीम 23.5 ओवर में सिर्फ 162 रन ही बना सकी और जीत से 41 रन दूर रह गयी। टीम से मोहम्मद साद आज़म ने सबसे ज्यादा 41 रन का योगदान किया। उनके अलावा देवेंद्र पाल ने 24, शिवम ने 22 व अखिलेश यादव ने 21 रन की पारी खेली।
आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी से सूरज एम. यादव ने 4.5 ओवर में एक मेडन के साथ 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। अनिकेत ने 5 ओवर में दो मेडन के साथ 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।