एक्सीलिया में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

0
346

लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल ने देश का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और पैरा बैडमिंटन टीम के प्रमुख राष्ट्रीय कोच गौरव खन्ना द्वारा झंडा फहराने के साथ हुई, जिन्हें इस वर्ष प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

प्रिंसिपल प्रियंका दुबे ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए छात्र-छात्राओं में जोश भरा। इस यादगार दिन पर बच्चों ने मनमोहक गीत और नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षिकाओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिसने उत्सव में चार चाँद लगा दिए और सभी को मोह लिया।

इस अवसर पर ईएमसीसी (एक्सीलिया माई कैरियर केयर) कार्यक्रम की निदेशक शालिनी पाठक, निरीक्षण प्रमुख रोली पाण्डे, महाप्रबंधक शेखा वार्ष्णेय, सलाहकार प्रवीण पाण्डे, शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here